Sunday, September 1, 2024

निफ्टी की दुकान विधि रिअल बेकटेस्ट Real Back Test of Mahesh Kaushik Nifty Ki Dukan Method

 साथियो नमस्कार,

मेरी निफ्टी की दुकान विधि को प्रैक्टिकल में आपको समझाने के लिये मैने इस विधि का मेरे खुद के खाते में नियमित उपयोग करना प्रारंभ किया है व मैं तीन माह तक अर्थात 28 अगस्त 2024 से प्रारंभ करके 30 नवंबर 2024 तक इस विधि का रिअल बेकटेस्ट मेरे खुद के खाते में करके प्रतिदिन आपको परिणाम इसी ब्लोग पोस्ट को अपडेट करके शेयर कर दूंगा। कभी कभी व्यस्त रहा तो हो सकता है कि दो तीन दिन का अपडेट एक साथ हो जाये परन्तु मैं इसको 30 नवबंर 2024 तक आपके लिये नियमित अपडेट करता रहूंगा ताकि आप निफ्टी की दुकान विधि को आत्मसात कर सकें व मेरी कोई गलती भी आपको दिखती है तो आप उस गलती से बच सकें।

चेतावनीः- शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये अपने स्वविवेक व रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश करें। यहां सिर्फ शेैक्षणिक उद्देश्य से मेरी खुद की खोजी गयी व खुद के द्वारा प्रयोग की जा रही विधि शेयर की जा रही है। इसे निवेश सलाह के रूप में ना लेवें व आप अपने विवेक व अपनी क्षमता के अनुसार यदि इसका प्रयोग करना चाहें तो खुद की रिस्क पर करें। मैं महेश चन्द्र कौशिक सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट किसी भी नुकसान के लिये उतरदायी नहीं रहूंगा व इन सभी शेयरों में मैं स्वयं भी आरएसआई के आधार पर निवेश कर रहा हूं इसलिये इनमें मेरा निजि इन्टरेस्ट है।

पूर्व मे मैने इसी प्रकार ईटीएफ की दुकान का रिअल बेकटेस्ट मेरे हिन्दी ब्लोग पर शेयर किया था जिन्होनें नहीं देखा इस लिंक से देख सकते हैंः-

https://hindi.maheshkaushik.com/2023/04/etf.html

निफ्टी की दुकान एक RSI पर आधारित ट्रेडिग सिस्टम है। से कैसे ट्रेड करते हैं इसकी जानकारी के लिये आपको मेरे ये दो वीडियो देखने चाहिये

1. https://www.youtube.com/watch?v=c7PDiwxNXqM



2. https://www.youtube.com/watch?v=jH1c9I3eT8I



अब वीडियो में जो नियम बताये गये हैं उनको संक्षेप में वर्णित कर देता हूंः-

1. निफ्टी की दुकान में सिर्फ निफ्टी 50 व निफ्टी नेक्सट 50 के ब्लूचिप शेयरों में ही ट्रेड करते हैं।

2. जब आरएसआई 35 से कम हो जाती है तो इसकी गूगल फायनेंस शीट जो Auto अपडेट होती है वो बताती है कि अब इस शेयर को खरीदना प्रारंभ करना है हम मार्केट बंद होने के बाद की आरएसआई लेते हैं गूगल शीट देरी से अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने से पहले चैक कर लेवें कि गूगल शीट में आज की डेट अपडेट हो गयी है क्या? अक्सर ये रात को 12 बजे बाद अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने के लिये मार्केट खुलने से पहले सुबह 6 से 9 का समय सबसे अच्छा रहता है।इसकी गूगल शीट को इस लिंक से अपने गूगल ड्राईव में नये नाम से काॅपी करके सेव कर सकते हैंः-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/18eXJ5DCDswBMw9Qfq1YbJDhYZan55M3NmIPs2Td164k/edit?usp=sharing

3.जिसकी आरएसआई 35 से कम हो उसके क्लोज प्राईस पर आफ्टर मार्केट आर्डर से अगले दिन के लिये आर्डर लगाकर खरीदते हैं।

4. यदि एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो तो जिसकी सबसे कम हो पहले उसको खरीदते हैं इसमें एक दिन में एक ही शेयर खरीदना है इससे ज्यादा नहीं इसलिये याद रखें एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम मिले तो पहले वो खरीदेगें जिसकी RSI सबसे कम है।

5.आरएसआई कम होने वाला शेयर बिअर फेज में होता है व इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि अब और नहीं गिरेगा इसलिये इस विधि में एक बार में खरीददारी की जगह आर एस आई 35., 30, 25, 20, 15, 10, 5 से कम होने पर 7 बार तक खरीददारी करके ऐवरज प्राईस कम से कम करने का प्रयास किया जाता है। बीच में कहीं भी बाउंस बैक आ जाये आपको 6.28 प्रतिशत से उपर प्रोफिट ऐवरेज प्राईस पर मिल जाये तो निकल जाना है।

6. यह 6.28 प्रतिशत का प्रोफिट कम नहीं होता है। इसका निर्धारण मैने लम्बी रिसर्च के बाद किया है जिसको आपको कभी शेयर मार्केट की फिजिक्स नाम से नये वीडियेा में समझाउंगा या मेरी आने वाली 9 वीं किताब में इसकी पुरी रिसर्च मिलेगी। फिलहाल समझ लेवें कि भौतिक विज्ञान में पाई का मान 3.14 के लगभग होता है पूरी सृष्टि ईश्वर अल्लाह गाॅड वाहे गुरू के जिन नियमों से चलती है उनमें पाई के मान का आश्चर्यजनक उपयोग मिलता है मैने मेरी रिसर्च से पहले इस 2.75 प्रतिशत या 3 प्रतिशत व 2 पाई को 6 प्रतिशत समझा था परन्तु फिर मैेने पाया कि यह वास्तव में 3.14 है जो पाई के मान के बराबर है। तथा प्रोफिट बुकिंग के लिये 2 पाई के बराबर 6.28 प्रतिशत से उपर का आंकड़ा सबसे अच्छा रहता है।

7. यदि सिंगल लेग सिस्टम से 5000 से निवेश प्रारंभ करते हैं व 6.28 प्रतिशत प्रोफिट मे से ब्रोकेरेज व आयकर काटने के बाद जो बचे उसका आधा खुद अपने खर्चों को चलाने के लिये Self Dividend ले लेवें व आधा वापस मिलाकर अगले स्टेप में निवेश कर देवें तो आश्चर्यजनक रूप से 338 बार ऐसा प्रोफिट बुक करने पर ये 5000 रूपये 1 करोड़ रूपयों तक बढ़ जाते हैं व इस पुरी प्रक्रिया में आधा प्रोफिट खुद को सेल्फ डिवीडेन्ड देने से 1 करोड़ रूपये का सेल्फ डिवीडेन्ड भी मिल जाता है। कुल मिला कर 338 स्टेपस में 5000 से 2 करोड़ बन जाते हैं । इसे उपर के वीडियो में समझाया गया है तथा इसी का प्रेक्टिकल प्रयोग यहां बैकटेस्ट के रूप में दिखेगा।

याद रखें यह सिंगल लेग सिस्टम कोई पोंजी स्कीम या बड़ा रिर्टन दिखाकर आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिये लालायित करने की विधि नहीं है। आप सदैव अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार ही निवेश करें व हमेंशा याद रखें कि शेयर मार्केट रिस्की होता है व यहां रिर्टन की कोई गारंटी नहीं होती यह सिंगल लेग विधि सिम्पल कम्पाउंडिंग है जिसमें हम जल्दी स्टेप पूर्ण करने के लिये यदि हमारे पास एक्सट्रा फंड होता है तो बगैर प्रोफिट बुकिंग किये अगले स्टेप की खरीददारी पहले ही कर लेते हैं ताकि स्टेप जल्दी पूर्ण हो सके। यदि फंड खत्म हो जाये तो अगले स्टेप के लिये प्रोफिट बुकिंग का इंतजार करते हैं। बाकी इसमें मेरा कोई कमीशन लालच या शुल्क नहीं है आपको सिगंल लेग विधि से निवेश करना चाहिये या नहीं करना चाहिये वो आपको खुद अपने स्व विवेक से निर्णय करना चाहिये। यह मेरी खुद की यात्रा आपको कम्पाउंडिग सीखाने के उद्देश्य से वर्णित की जा रही है इसका उद्देश्य आपको निवेश करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु झूठा दावा करना नहीं है। आपका निर्णय आपको स्वविवेक से व अपने निवेश सलाहाकार की सलाह से ही करना है।

7A. सिंगल लेग सिस्टम में हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार किये बगैर अगले स्टेप में खरीददारी ग्रोथ एमांडट जोड़कर ही करते हैं क्यों कि इससे जल्दी जल्दी आगे बढ़ने में सहायता मिलती है इसलिए हम इसमें 30 स्टेपस का ग्रोथ एमांउट सहित पूरा पैसा एक साथ लेकर चलते है। जैसे उपर की शीट में 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित लगभग 200000 रूपये होते है। इसलिये मैने 2 लाख रूपये अलग करके 5000 से खरीददारी प्रांरभ की है। अब मैं अपनी इस अलग कैपिटल से 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित खरीददारी कर सकता हूं व बगैर प्रोफिट बुक हुए पहले ही ग्रोथ एमाउंट जोड़ कर खरीदूं तो भी 30 स्टेपस तक पैसा कम नहीं पड़ता।

शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये 2 लाख रूपये कभी कम नहीं पड़ेगें आगे जाकर कम पड़ गये तो मैं इसमें और भी नयी राशि थोड़ी बहुत अपनी क्षमता अनुसार जोड़ सकता हूं या राशि कम पड़ जाये तो नयी खरीददारी के लिये हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार कर सकते हैं परन्तु पहले से ग्रोथ एमाउंट एडड करके चलने से स्टेपस जल्दी कवर होते हैं। 

मैने लालच ना रखकर लगभग 5 लाख लगाने की क्षमता थी तो इसे 2 लाख से ही चालु किया है वो भी प्रथम स्टेप सिर्फ 5000 से क्यों कि आगे स्टेपस में एमाउंट बढ़ने पर हमें एक्स्ट्रा राशि एडड करनी पड़ सकती है। जो नये है वो ये समझ नहीं रहे कि बगैर प्रोफिट बुकिंग किये ग्रोथ एमाउंट कैसे एडड कर दी उनको मेरी 2 लाख से 20 करोड़ वाली यात्रा के सभी 4 वीडियो देखने की सलाह है तभी उनके सही समझ आयेगा इसकी प्लेलिस्ट का लिंक दे रहा हूंः-

https://youtube.com/playlist?list=PL-X8WTMcEbY-MRtbdRfqDPn6GUaLj1CRl&si=nvN4-XTJAzhVR1JT

8. ऐवरेज करने में जल्दबाजी नहीं करनी है। यह नहीं है कि आपने 35 से नीचे आरएसआई पर किसी शेयर को खरीदा तथा वो 30 से नीचे बंद होता है तो उसे ऐवरेज के लिये खरीदने से पहले 2 बातें चैक करनी हैः-

अ. पहली बात कि उस दिन शीट मे दूसरा कोई नया शेयर खरीदने योग्य है तो पहले उसको खरीदना है। अर्थात हम दुकान को ज्यादा से ज्यादा डायवर्सिफाईड रखने का प्रयास रखते हैं । यदि दुसरा कोई  नया शेयर खरीदने की रेंज में नहीं आया हो तब अन्य शेयरों पर विचार करना है। उसमें पहले आरएसआई के स्तर देखने हैं कि आप एक खरीदददारी 35 के स्तर से नीचे करते हैं तो ऐवरेज हेतु खरीद कम से कम 30 के स्तर के नीचे होनी चाहिये यदि आपने 30 के स्तर के नीचे भी ऐवरेज कर लिया है तो अगला ऐवरेज 25 के स्तर के नीचे होना चाहिये।

ब. दूसरी बात यह चैक करनी है कि ऐवरेज के लिये खरीद करते समय आपके शेयर का बाजार भाव आपकी पिछली खरीद प्राईस से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होना चाहिये। अब मान लो 3 शेयर ऐसे हैं जो ऐवरेज करने योग्य है एक ही आरएसआई 20 के नीचे चली गयी है दूसरे की 25 के नीचे चली गयी है तीसरे की 30 नीचे चली गयी है तो आपको यह देखना है कि तीनों में से ऐसा कौनसा शेयर है जो अपनी पिछली खरीद से ज्यादा से ज्यादा गिरा हुआ है मानलो एक शेयर 2.80 प्रतिशत ही पिछली खरीद से गिरा है पर उसकी आरएसआई 20 से नीचे हैं , दूसरा 3.15 प्रतिशत गिरा हुआ है उसकी आरएसआई 25 के स्तर के नीचे है तीसरा 10 प्रतिशत गिर गया है व उसकी आरएसआई 30 से नीचे है तो पहले सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत गिरे हुये में खरीददारी करनी है बाकी के लिये अगले दिन वापस शीट चैक करके फैसला करेगें। यहां याद रखें प्रतिशत में गिरावट ऐवरेज प्राईस से ना लेकर पिछली अतिंम खरीद से लेनी है।

9- किसी भी स्तर पर आपका शेयर यदि आपके ऐवरेज प्राईस से 20 प्रतिशत से ज्यादा गिर जाता है तो समझ लो वो लाॅन्ग टर्म बीअर फेज में आ गया है इसलिये उसको इस सिस्टम से बाहर करना है व उसकी जान बचाने के लिये उसमें निवेशीत राशि की लगभग 1/15 मंथली राशि से उसको तब तक ऐवरेज करना है जब तक वो 6 प्रतिशत से उपर लाभ में ना आ जाये इसका वीडियो इस लिंक पर देख सकते हैंः- https://www.youtube.com/watch?v=k-RZqUOfWCs


अब ये नियम आपको लगता है कि आपको समझ नहीं आ रहे तो टेंशन ना लेवें आपके लिये ही ये प्रैक्टिकल रिअल बैक टेस्ट दिया है मेरी प्रतिदिन की खरीद बिक्री के 3 माह के आंकड़े आप पढेंगें तो सब बातें समझ आ जायेगी।

28 August 2024

आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे सिर्फ Adani Power की 35 से कम RSI 33 के लगभग थी इसलिये मैं आज से भगवान का नाम लेकर ये आम का पेड़ लगा रहा हूं इसमें लगभग 2 लाख कैपिटल हो तो पहला निवेश 5000 का करना है ये आपने उपर के वीडियो में सीखा है। इसलिये आडानी पावर के 27 अगस्त 2024 के क्लोज प्राईस 654.10 पर आठ शेयर लेता हूं तो ये 5000 से उपर 5232.80 रूपयों के बैठते हैं। इसमें मेरे बा्रेकरेज व चार्जेज 12.39 रूपये लगे। असल में मुझे 5000 से कम निेवेश नहीं करना शेयर टूकड़ों में नहीं मिलता इसलिये 8 शेयर खरीदने पर 5000 से उपर निवेश हुआ इसका स्क्रीनशाॅट में शेयर कर रहा हूंः-


29 August 2024
आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे सिर्फ की 35 से कम आरएसआई का एक शेयर अडानी पावर की आरएसआई भी 28.05के लगभग अर्थात 30 से नीचे के स्तर पर आ गयी थी परन्तु यह मेरी पिछली खरीद 654.10 के 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं था अर्थात इसका क्लोज प्राईस यदि 633.57 के नीचे होता तो मैं ऐवरेज के लिये आज खरीद सकता था परन्तु अभी मैने जल्दबाजी नहीं करके आज की गेंद को खाली जाने दिया।
30 August 2024
आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे  35 से कम आरएसआई के 2 शेयर थे अडानी पावर की आरएसआई भी 29.95  के लगभग अर्थात 30 से नीचे के स्तर पर आ गयी थी परन्तु एक नया शेयर अम्बूजा सीमेंट भी था जिसकी आरएसआई 35 के थोड़ी सी नीचे 34.98 के आस पास शीट बता रही थी, शीट के नियमानुसार नया शेयर हो तो पहले उसको ही लेना है। 

इसलिये आज सिंगल लेग की विधि से 5114.13 से उपर का निवेश करना था । अतः 9 शेयर अम्बूजा सीमेंट के 612.50 पर आज ले लिये कुल निवेश 5512.50 पैसे का हुआ ब्रोकरेज व पैसों की जानकारी मैने इस एक्सेल शीट में अपडेट कर दी हैः-

2 सितम्बर 2024
    आज सुबह शीट में Adani Power और ATGL दोनों की आरएसआई  35 से कम थी। चूंकि Adani Power पहले से होल्ड है परन्तु शीट में नया शेयर ATGL आया है जिसकी RSI 35 से कम है इसलिये आज इसको 29 अगस्त के क्लोज प्राईस 847.85 पर इसके शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। इस विधी में उक्त पर दी गयी कम्पाउंडिग शीट के अनुसार आज कम से कम 5230.87 के शेयर खरीदने हैं। 
    यहां हम प्रोफिट बुकिंग हो या ना हो ग्रोथ एमांउट हर स्टेप पर एड कर देते हैं क्यों कि जिसने जन्म लिया है वो मरेगा ही यानि आज नहीं तो कल कभी न कभी प्रोफिट बुकींग हो जायेगी तब हम गणना शीट में शेयर को येलो की जगह ग्रीन कलर का कर देगें। यदि शेयर दो तीन बार ऐवरेज किया हुआ होगा तो दो तीन स्टेप एक साथ प्रोफिट बुकिंग होने से एक साथ ग्रीन हो जायेगें। 
   खैर ये सब आगे आपको पता चलता रहेगा फिलहाल आज के बाजार में उपर ही चलता रहा व ATGL me शुक्रवार का क्लोज प्राईस आया ही नहीं उससे आर्डर कैंसिंल हो गया व आज का दिन खाली गया। 

3 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की असल में इस विधि का मजा यही है जब सब खरीद रहे होते हैं तब हम नहीं खरीदते जब सब बेच रहे होगें तब हम खरीदेगें। मेरे में पर्याप्त धैर्य है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
4 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की । जब मार्केट गिरेगा तब शीट में एक साथ इतने ज्यादा शेयर आ जायेगें कि आप अभी सोच भी नहीं सकते एण्ड यह मार्केट का नियम है कि हमेंशा मार्केट उपर नहीं चलता कभी न कभी गिरता भी है। गिरे हुये मार्केट में ज्यादा शेयर शीट में आ गये तो भी आपको गिरावट के हर स्तर पर खरीदने का मौका मिलता रहे इसलिये यह नियम रखा है कि एक दिन में एक ही नया शेयर खरीदना है। तो अभी नया शेयर शीट में आने के लिये कल तक का इंतजार करेगें।
5 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की । अब आप यह मत सोचें कि मैं अभी मार्केट से बाहर ही बैठा हूं जैसा कि आप जानते हैं कि मै मेरे अलग अलग डीमेट खातों में मेरी अलग अलग विधियों का प्रयोग करके मेरी लगभग सभी विधियों का प्रयोग करता हूं जो अलग अलग समय अलग अलग विधि प्रोफिट देती है। जैसे आज मैने मेरे एसबीआई के खाते में कन्सोलीडेटेड ब्रेकआउट से GNFC के लगभग 23000 रूपये के शेयर खरीदे इस विधि को हमने 15000 से चालु किया था इसमें लाॅट साईज बढ़ते बढ़ते 23000 के आसपास आ गयी है। इसकी रिअल प्रोफिट बुकिंग आदि की डीटेल इस वीडियो में बतायी गयी थीः-


इसी प्रकार जीरोधा के खाते में कल शेयरजिनियस स्विगं ट्रेडिंग मैथ्ड से MEDPLUS के शेयर खरीदे इस प्रकार मैं खाली इस एक विधि के भरोसे नहीं हूं बाकि खातों में बाकी विधियों से भी खरीददारी व प्रोफिट बुकिंग सतत कर रहा हूं।
6 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की।यद्पि SIEMENS के शेयर की आरएसआई 35 के एकदम नजदीक 35.37 थी परन्तु और साथ ही शेयर बाजार मे जो लोग Rule Follow नहीं करके अनुशासनहीनता करते हैं वो कभी भी शेयर बाजार में बड़ी कामयाबी नहीं पाते इसलिये मैं जल्दबाजी करके इसे नहीं खरीद रहा के अनुसार से नीचे आयेगा तो ही खरीदेगें नहीं तो पुरा सप्ताह खाली गया तो गया कभी आगे ऐसा समय भी आयेगा जब रोज खरीददारी हो रही होगी व उल्टा कैश कम पड़ने लगेगा। 
  इस विधि में आर एस आई 35 से कम होने का अर्थ भी यही है कि इस शेयर में पिछले 14 दिनों से ज्यादातर दिनों में गिरावट ही हावी रही है।  इसलिये उसकी आरएसआई 35 से भी नीचे क्लोज हो गयी हो तब पहली खरीददारी करनी होती है। 
    इसलिये आज भी कोई शेयर नहीं खरीदा पहले वाले दोनो होल्ड है उनमें Ambuja Cement 3.01 प्रतिशत प्रोफिट में आ गया है यानी एक पाई के मान के लगभग हो गया है परन्तु हमें 2 पाई 6.28 प्रतिशत से उपर चाहिये इसलिए होल्ड है। दूसरा Adani Power 1.71 प्रतिशत नोशनल लाॅस में है।
9 सितम्बर 2024
7 व 8 सितम्बर को शनिवार रविवार होने से मार्केट बंद था आज 9 सितम्बर को सुबह 9 बजे से पहले शीट में देखा तो बहुत से शेयर ऐसे आ गये थे जिनकी आरएसआई 35 से कम होकर ओवरसोल्ड जोन में आ गये हैं जो कि निम्न प्रकार हैः-
1-SBIN RSI  32.98
2-Can Bank RSI 32.79
3. BEL RSI 34.16
4. PNB RSI 33.66
5. SIEMENS RSI 32.79
6. BANKBARODA RSI 33.44
7. IRFC RSI 32.16
अब नियम यही कहता है कि यदि नया शेयर उपलब्ध हो तो पहले उसे खरीदना है आज उपर आये सभी शेयर नये ही है परन्तु नियम के अनुसार एक दिन में एक से ज्यादा शेयर में खरीददारी नहीं करनी ताकि आगे गिरावट और बढ़े तो गिरावट के हर स्तर पर खरीददारी का मौका मिल सके।
दूसरा नियम यह है कि यदि एक से ज्यादा शेयर खरीदने के लिये उपलब्ध हो तो इनमें भी जिसकी आरएसआई सबसे कम हो उसे खरीदना है तो उक्त सूची में IRFC की आरएसआई 32.16 है जो 35 से नीचे भी है तथा उक्त सभी शेयरों में सबसे कम भी है।
इसलिये इसके क्लोज प्राईस 169.85 पर आज सिंगल लेग के तीसरे स्टेप के अनुसार 5230.87 की खरीददारी करनी है पूर्णाकं में 31 शेयरों का AMO आर्डर क्लोज प्राईस पर लगाया है। जो एक पैसा नीचे ही खुला लिमिट प्राईस में यदि आपका शेयर नीचे खुलता है तो आपको नीचे के प्राईस पर शेयर मिलते हैं। इसलिये 169.84 पर 31 शेयर खरीदे जिसमे ब्रोकरेज व अन्य चार्जेज मिला कर 5277.31 रूपये का निवेश हुआ इसको मैने सिंगल लेग शीट में भी अपडेट कर दिया है। उस शीट का लिंक इसी पोस्ट में उपर दिया हुआ है। आप लोग सिंगल लेग सिस्टम के स्थान पर इसे अपनी कैपिटल को 30 समान भागों में बांटकर भी यूज कर सकते थे मैं थोड़ा ज्यादा लालची हूं इसलिये सिंगल लेग सिस्टम यूज कर रहा हूं दूसरा आगे जाकर यदि प्रोफिट बुकिंग कम होने से कैपिटल कम पड़ गयी तो मैं अतिरिक्त राशि भी एड कर सकता हूं तथा अनुभवी होने से व मेरा खुद का पैसा होने से मेरे पास होल्ड रखकर प्रोफिट बुकिंग का इंतजार करने की भी क्षमता है। 

इसलिये आप अपनी क्षमता के अनुसार ही हमेंशा शेयर बाजार में कार्य करें। एक पुलिस वाले एएसआई साहब मेरे मित्र हैं एक दिन मेरे साथ कार में आये थे उन्होने मुझे बताया था कि वो अपनी कैपिटल को 30-40 भागों में ना बांटकर 50 भागों में बांटकर निवेश करते हैं तथा इससे उनकी कैपिटल कैसी भी गिरावट में कम नहीं पड़ती तथा गिरावट में भी खरीदने की क्षमता रहने से उन्होने आसानी से लाखों रूपयों का प्रोफिट बुक कर लिया है। खैर यहां यह सब बताने का उद्देश्य आपको लालच देकर निवेश के लिये प्रोत्साहित करना नहीं है शेयर बाजार में सब कुछ अनिश्चित है यहां लालच तो बिल्कुल ना करें। आज के स्क्रीन शाॅट में जो INDR लिखा है वो है ये IRFC का आईसीआईसीआई का कोड है दूसरा जो शेयर NIPSIL दिख रहा है वो मेरी सिल्वरबीज में 1100 रूपये महिने की लान्ग टर्म एसआईपी है जो कि कल इसके साथ में अपने आप ट्रिगर हयी है जिसका इस विधि से कोई लेना देना नहीं है।
10 सितम्बर 2024
 10 सितम्बर को सुबह 9 बजे से पहले शीट में देखा तो बहुत से शेयर ऐसे आ गये थे जिनकी आरएसआई 35 से कम होकर ओवरसोल्ड जोन में आ गये हैं जो कि निम्न प्रकार हैः-
1-SBIN RSI  34.02
2-ONGC RSI 34.61
3. PNB RSI 32.99
4. COAL INDIA RSI 34.01
5. SIEMENS RSI 30.88
6. BANKBARODA RSI 33.19
7. IRFC RSI 30.61
8. ATGL RSI 32.82
आज सबसे कम आरएसआई IRFC के शेयर की 30.61 थी परन्तु यह शेयर हमने पहले ही खरीदा हुआ है जो 35 से कम आरएसआई वाले स्तर का खरीद लिया है इसलिये इसको दुबारा खरीदने के लिये इसमें तीन शर्तें पूर्ण होनी जरूरी हैः-
1. पिछली खरीद 35 में कम आरएसआई के स्तर की है इसलिये इसकी आरएसआई 30 से कम होनी जरूरी है जो कि नहीं हुयी है।
2. पिछली खरीद से 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होना भी शर्त 1 के साथ जरूरी है जो कि नहीं गिरा है।
3. शीट में कोई नया शेयर खरीदने के स्तर पर नहीं होना चाहिये जबकि आज इसके अलावा 7 शेयर और भी है जो ओवरसोल्ड जोन में हैं इसलिये पहले डायवर्सिफिकेशन को प्राथमिकता देनी है उसके बाद ऐवरेज की सोचनी है।
इसलिये आज इसको छोड़कर बाकी 7 में चैक किया तो SIEMENS की आरएसआई 30.88 थी जो सबसे कम थी आज सिंगल लेग के अनुसार कम से कम 5350.27 का निवेश करना था परन्तु का क्लोज प्राईस ही 6558.25 है इसलिये इसका कम से कम 1 शेयर तो लेना ही होगा। अतः इस क्लोज प्राईस 6558.25 पर एक शेयर खरीदा ब्रोकरेज सहित 6574.25 का निवेश हुआ।
11 सितम्बर 2024
आज सुबह 7 एएम पर शीट में ONGC, SBIN, PNB, SIEMENS, BANKBARODA, ATGL, IRFC की आरएसआई 35 से कम थी इनमें से दो शेयर IRFC , SIEMENTS पहले ही खरीदे हुये हैं परन्तु 10 सितम्बर वाले दिन जो नियम समझाये थे उसके अनुसार इनको अभी वापस खरीदने का समय नहीं आया है व शीट में आज सबसे कम आरएसआई वाला शेयर ATGL था जिसकी आरएसआई 32.49 थी आज मुझे 5472.40 का कम से कम निवेश करना था इसलिये इसके क्लोज प्राईस 813.55 पर 7 शेयर खरीदे ब्रोकरेज व चार्जेज सहित कुल निवेश हुआ 5708.80 रूपये का।
12 सितम्बर 2024
आज सुबह 35 से कम आरएसआई वाले निम्न शेयर थेः-
TATASTEEL
TATAMOTORS
CANBANK
SIEMENS
BANKBARODA
ATGL
ADANIPOWER
व कुछ शेयरों की आरएसआई 30 से कम भी हो गयी जो निम्न थेः-
SBIN
PNB
IRFC
ONGC
अब इनमें से ONGC का शेयर पहले खरीदा हुआ नहीं है तथा इसकी आरएसआई 28.60 इन सबमें सबसे कम है। इसलिये आज 338 स्टेपस की विधि के अनुसार इसके 5597.32 रूपयों के शेयर खरीदने हैं। इसके क्लोज प्राईस 285.30 पर इसके 20 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया। आज ONGC उपर ही खुला व पुरे दिन पिछले दिन के क्लोज प्राईस पर या उससे नीचे नहीं आया इसलिए इसका आर्डर एक्सपायर हो गया व आज इसके शेयर नहीं खरीदे गये।
13 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moroes
PNB
ATGL
IRFC
इनमें से PNB ऐसा नया शेयर था जिसकी आरएसआई सबसे कम 33.97 थी आज कल वाले स्तर 5597.32 के लिये ही आर्डर लगाना था क्यों कि कल कोई खरीददारी नहीं हुयी। इसलिये PNB के क्लोज प्राईस 108.72 पर पूर्णांक में 52 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया जो कि ट्रिगर नहीं होने से कोई खरीददारी नहीं हुयी।
16 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
ATGL RSI 29.28
IRFC RSI 32.86
अब दोना ही शेयर पहले से खरीदे हुये हैं और कोई नया शेयर शीट में नहीं है। अब हमें यह चैक करना है कि इनमें से कौनसा शेयर ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की योग्यता रखता है।
हमने IRFC का शेयर 35 से कम स्तर पर खरीदा था उसको ऐवरेज आउट करने के लिये अब आरएसआई 30 से कम होनी चाहिये जो कि अभी नहीं हुयी है।
हमने ATGL का शेयर 35 से कम के स्तर पर खरीदा था इसकी आरएसआई 30 से कम हो चुकी है अर्थात इसने ऐवरेज आउट करने की एक शर्त पूरी कर ली है। परन्तु दूसरी शर्त के अनुसार यह अपनी पिछली खरीद के मूल्य 813.55 से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा हुआ होना चाहिये। अब आज का इसका प्राईस 802.50 है जबकि पिछली खरीद 813.55 से 3.14 प्रतिशत नीचे का स्तर ( आप हमेशा पिछली खरीद को 0.9686 से गुणा करके सीधे यह स्तर निकाल सकते हैं।) 788 रूपये बनता है। इसलिये अभी इसका भाव 788 से नीचे आने के बाद ही यह ऐवरेज आउट के लिये खरीदने के योग्य होगा।
अतः आज किसी भी शेयर को खरीदने का आर्डर नहीं लगाया। धैर्य रखकर हमें अपनी दुकान के लिये धीरे धीरे खरीददारी करनी होती है।
17 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
ATGL RSI 33.97
IRFC RSI 29.31
अब दोना ही शेयर पहले से खरीदे हुये हैं और कोई नया शेयर शीट में नहीं है। अब हमें यह चैक करना है कि इनमें से कौनसा शेयर ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की योग्यता रखता है।
हमने IRFC का शेयर 35 से कम स्तर पर खरीदा था उसको ऐवरेज आउट करने के लिये अब आरएसआई 30 से कम होनी चाहिये जो कि 30 से कम हो चुकी है ।
       हमने ATGL का शेयर 35 से कम के स्तर पर खरीदा था इसकी आरएसआई आज भी 35 से 30 के बीच ही है। अर्थात  IRFC ने ऐवरेज आउट करने की एक शर्त पूरी कर ली है। दूसरी शर्त के अनुसार यह अपनी पिछली खरीद के मूल्य 169.85 से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा हुआ होना चाहिये। अब आज का इसका Close प्राईस 163.96 है , पिछली खरीद 169.85 से 3.14 प्रतिशत नीचे का स्तर ( आप हमेशा पिछली खरीद को 0.9686 से गुणा करके सीधे यह स्तर निकाल सकते हैं।) 164.51 रूपये बनता है। इसलिये द्वारा दोनो शर्तें पूरी करने के कारण आज के स्तर 5597.32 के हिसाब से पूर्णांक में इसके 35 शेयर खरीदे जिसमें ब्रोकरेज एवं चार्जेज मिलाकर कुल 5752.87 रूपये का निवेश हुआ।
सिंगल लेग सिस्टम में आगे जाकर कैपिटल कम पड़ने से प्रोफिट बुक करने का इंतजार करने के या ऐवरेज आउट के लिये कैपिटल नहीं शेष रहने जैसे कुछ नेगेटिव पोइंट तो है परन्तु हम विवेक रखेगें यदि मेरी क्षमता 5 लाख की है तो इसमें से 3.75 लाख तक डालने के बाद हम 25 प्रतिशत कैपिटल को ऐवरेज आउट करने के लिये आगे के स्तरों के लिये रिजर्व रखकर कुछ प्रोफिट बुक होने तक नये शेयरों की खरीद रोक देगें। समस्या है तो इलाज भी होता है सिर्फ विवेक रखना चाहिये।
      परन्तु इस सिस्टम का सबसे बड़ा पोजीटीव पोइंट यह है कि एक तो कम स्टेपस में कैपिटल जल्दी ग्रो हो जाती है। दूसरा पोजीटीव पोइंट ऐवरेज आउट के लिये खरीद पिरामिड स्टाईल से होना है अर्थात निचे के स्तरों की ऐवरेज आउट ज्यादा पूंजी से होने के कारण ऐवरेज प्राईस सामान्य ऐवरेज प्राईस से ज्यादा कम होता है व प्रोफिट बुकिंग जल्दी होने की सभावना उतनी ही बढ़ जाती है। खैर कम समझ आया हो तो आगे पढ़ते रहिये 30 नवबंर तक मैं रोज अपडेट दूंगा उसके बाद मान लूंगा कि आप सब समझ गये।
18 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moters RSI  33.14
IRFC RSI 26.19
ATGL RSI 31.00
REC Ltd 34.12
PFC RSI 34.57
HAL 34.88
इनमें से IRFC और ATGL पहले से होल्ड है। इसलिये शीट में नये आये शेयरों में से TATAMOTERS की आरएसआई सबसे कम होने से आज के स्तर 5725.09 के लिये टाटा मोटर्स के क्लोज प्राईस 974.95 पर पूर्णांक में इसके 6 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया। जो कि ट्रिगर हो गया व ब्रोकरेज तथा चार्जेज मिला कर 5863.84 का निवेश हुआ।
19 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moters RSI  31.11
IRFC RSI 24.67
ATGL RSI 29.20
REC Ltd 34.67
SRF RSI 34.80
HAL RSI 34.04
Zydus Life 34.07
इनमें से IRFC और ATGL पहले से होल्ड है। इसलिये शीट में नये आये शेयरों में से HAL की आरएसआई सबसे कम होने से आज के स्तर 5855.77 के लिये HAL के क्लोज प्राईस 4437.65 पर पूर्णांक में इसके 2 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगाना पड़ता 2 शेयरों के लिये वांछित राशि 8875.30 होती जो आज के स्तर से बहुत उपर हो जाती । इसलिये हमारे पास दूसरा विकल्प Zydus Life का भी था जिसकी आरएसआई 34.07 थी जो कि HAL की आरएसआई 34.04 से मामूली उपर थी इसलिए आज के स्तर के लिये Zydus Life के क्लोज प्राईस 1079.95 पर इसके 6 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। जो कि 1079.95 के भाव पर 6 शेयर आ गये ब्रोकरेज व चार्जेज मिला कर 6494.61 का निवेश हुआ।
20 सितम्बर 2024
आज भी शीट मे पहले से खरीदे शेयरों के अलावा HAL ऐसा शेयर था जिसकी की आरएसआई 35 से नीचे 32 के आसपास थी इस ब्लाॅग पोस्ट को समय पर अपडेट नहीं कर पाने से सही आरएसआई मुझे याद नहीं है। अब HAL का प्राईस ज्यादा है व आज के स्तर 5989.44 की तुलना में इसके क्लोज प्राईस 4231.80 पर दो शेयर खरीदते हैं तो 8463.60 रूपये का निवेश होता है। परन्तु कल भी हमनें HAL को टाल दिया था इसलिये बार बार टालने की अपेक्षा आज इसका आर्डर लगा देना ही उचित है जिससे एक बार खरीद हो जाने के बाद बार बार टालना नहीं पड़ेगा अभी कैश भी पर्याप्त पड़ा है इसलिए आज इसके 2 शेयर खरीदे जो कि 4231.80 से शेयर नीचे ही खुला इसलिये थोड़े सस्ते में 4229.95 पर ही आ गये ब्रोकरेज व चार्जेज मिला कर 8479.87 का निवेश हुआ।
23 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
ONGC RSI 34.86
TATAMOTERS RSI 34.16
HAL RSI 34.23
ATGL 32.71
ZYDUSLIFE 29.72
इसमें ONGC के अलावा बाकी सब शेयर पहले से खरीदे हुये व होल्ड है। अतः आज  ONGC के क्लोज प्राईस 286.25 पर आज के स्तर 6126.16 के लिये इसके 22 शेयर खरीदने का लगा दिया।जो पुरे दिन में ट्रिगर नहीं होने से कैंसल हो गया इसलिये आज ना कुछ खरीदा ना कुछ बेचा।
24 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
TCS RSI 34.80
TATAMOTERS RSI 34.51
IRFC RSI  33.40
ZYDUSLIFE 29.98
इसमें TCS के अलावा बाकी सब शेयर पहले से खरीदे हुये व होल्ड है। अतः आज  TCS के क्लोज प्राईस 4268.50 पर आज के स्तर 6126.16 के लिये इसके 2 शेयर खरीदे ब्रोकरेज सहित 8523.18 का निवेश हुआ। जो आज के स्तर 6126.16 से बहुत ज्यादा है परन्तु यदि मैं 1 शेयर खरीदता तो 4268.50 का ही निवेश होता इसलिये मुझे 6126.16 का कम से कम निवेश करना है व भारत में शेयर दशमलव में नहीं आते पूर्णांक में ही खरीद सकते हैं अतः 2 शेयर खरीदने पड़े। इस प्रकार जो स्तर से थोड़ी ज्यादा राशि की खरीददारी है उस पर जो प्रोफिट बुक होगा उसे आगे ग्रोथ में इस्तेमाल ना करके सेल्फ डिविडेड में ही एडड करेगें। 
प्रथम प्रोफिट बुकिंगः- आज Siemens में प्रथम प्रोफिट बुकिंग हुयी जो कि 6.39 प्रतिशत के लगभग प्रोफिट बुक किया हालांकि बंद होते होते यह 8 प्रतिशत से उपर प्रोफिट पर था परन्तु प्रथम प्रोफिट बुकिंग करने के उत्साह में 6.39 प्रतिशत का दुकान का पहला प्रोफिट देखकर मन पर कंट्रोल नहीं हुआ। प्रोफिट बुकिंग टारगेट से कुछ उपर हुयी व इसमें निवेश भी इसके स्तर से थोड़ा सा उपर था इसलिये ग्रोथ एमांउट इसके स्तर के समान 122.13 ही रखी एक्स्टा प्रोफिट सेल्फ डिवीडेंड मे एडड किया जिससे सेल्फ डिवीडेंड 192.86 होता है। अब प्रथम प्रोफिट बुकिंग में हमेंशा गणपति जी के मंदिर या मेरे गुरू महाराज को अर्पित करता हूं। गुरू जी तो देवलोक हो चुके हैं उनके ट्रस्ट को इतनी कम राशि देते हुये शर्म आती है इसलिये यह प्रथम प्रोफिट बुकिंग गणपति जी के मदिंर कोे आज ही अर्पित कर दूंगा इसका छोटा सा वीडियो भी भरकर बाद में शेयर कर दूंगा जैसा ईटीएफ की दुकान वाले प्रथम प्रोफिट बुकिंग में किया था। प्रोफिट बुकिंग की बैलेंस शीट इसकी शीट में अपडेट कर दी है आप वहां देखकर सारा गणित समझ सकते हैं उस शीट का लिंक फिर से दे देता हूंः- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1yzZ8JUM-Qsh9SomYM9uIhvklJb6UkrTB/edit?usp=sharing&ouid=111573829003502969131&rtpof=true&sd=true
25 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
IRFC RSI  32.59
ZYDUSLIFE 29.29
यह दोनो ही शेयर पहले से होल्ड है। इनमें से IRFC पहले से ही 35 व 30 से नीचे के दो स्तरों पर खरीदा हुआ है इसलिये अभी 35 से नीचे के स्तर पर ऐवरेज करने के लिये पात्र नहीं है। दूसरा Zydus Life 35 के स्तर पर खरीदा था यह अभी 30 के स्तर से नीचे है परन्तु पिछली खरीद प्राईस के 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे अभी नहीं आया है इसलिये यह भी ऐवरेज करने के लिये पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कोई आर्डर नहीं लगाया।
26 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
Tata Motors  RSI 33.71
IRFC RSI  30.83
ZYDUSLIFE 34.46
तीनों ही शेयर पहले से होल्ड है व हमारे नियमों के अनुसार इनमें से कोई भी ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
27 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
IRFC RSI  30.74
IRFC शेयर पहले से होल्ड है व हमारे नियमों के अनुसार  ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
30 सितम्बर 2024
आज IRFC को छोड़कर सभी शेयरों की आरएसआई 35 से उपर थी IRFC की आरएसआई 30.72 थी जो इस स्तर के लिये पहले से ही खरीदा हुआ ह व नियमों के अनुसार ऐवरेज करने के स्तर पर भी नहीं आया है। यही इस विधि का मजा है कि इसमें सिर्फ गिरावट के समय शेयर मिलते हैं अभी बुल रन तेजी पर होने से कोई नया शेयर खरीदने लायक नहीं मिला इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
1 अक्टूबर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की असल में इस विधि का मजा यही है जब सब खरीद रहे होते हैं तब हम नहीं खरीदते जब सब बेच रहे होगें तब हम खरीदेगें। मेरे में पर्याप्त धैर्य है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
03 अक्टूबर 2024
आज IRFC को छोड़कर सभी शेयरों की आरएसआई 35 से उपर थी IRFC की आरएसआई 31.34 थी जो इस स्तर के लिये पहले से ही खरीदा हुआ ह व नियमों के अनुसार ऐवरेज करने के स्तर पर भी नहीं आया है। यही इस विधि का मजा है कि इसमें सिर्फ गिरावट के समय शेयर मिलते हैं अभी बुल रन तेजी पर होने से कोई नया शेयर खरीदने लायक नहीं मिला इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा। ऐसा होता है मार्केट इसी प्रकार से धैर्य की परीक्षा लेता है जिससे लोग उचें स्तर पर खरीद लेते हैं व मार्केट गिरने के बाद आकर्षक भाव दिखने पर पछताते हैं।
04 अक्टूबर 2024
30 सितम्बर से निफ्टी 50 निफ्टी नेक्सट 50 आदि इन्डेक्सों में से कुछ स्टाॅक हटा दिये हैं कुछ स्टाॅक नये जोड़ दिये गये हैं इनका विवरण आप मेरे Tweet में देख सकते हैं उसका लिंक हैः-https://x.com/mahesh_kaushik/status/1842028804174426142 
आज समय मिलने पर मैं आरएसआई वाली शीट में इनको अपडेट कर दूंगा। ऐसा कोई स्टाॅक नहीं बदला गया है जो पहले से हमारे पास होल्ड हो।
आज शीट में 35 से कम आर.एस.आई वाले शेयर LT, TCS, Reliance, Tatamotors, Godrejcp, LICI, Dabur, IRFC, आ गये इनमें से DABUR के शेयर की आर.एस.आई 24.93 सबसे कम होने व हमारे पास पहले से होल्ड नहीं होने के कारण आज के स्तर 6266 के लिये इसके 11 शेयर खरीदने का आर्डर फीड किया जो कि 580.20 के प्राईस पर 11 शेयर आ गये ब्रोकरेज व अन्य खर्च मिलाकर 6396.97 का निवेश हुआ।
07 अक्टूबर 2024
आज शीट में अनेक शेयर ऐसे थे जिनकी आरएसआई 35 से कम हो चुकी थी जैसे टाटा कन्ज्यूमर, एलटी, रिलायंस, टाटा मोटर्स, आईआरसीटीसी, गोदरेजसीपी, आरईसी, एलआइसी, डाबर, एटीजीएल,आईआरएफसी, डीमार्ट आदि इसमें से पहले से खरीदे हुये शेयरों के अलावा जो नये शेयर थे उनमें  DMART की आरएसआई 29.21 सबसे कम थी इसलिये आज के स्तर 6409.03 के लिये इसके 2 शेयर क्लोज प्राईस 4737.55 पर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया जो कि एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकरेज व चार्जेज मिलाकर 9463.10 का निवेश हुआ।
08 अक्टूबर 2024
हमनें खरीददारी करने में जल्दबाजी नहीं की अब देखिये सब्र का फल मीठा आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत सारे शेयरों की आर एस आई शीट में 35 से नीचे है कि मुझे सबके नाम लिखने में भी आलस हो रहा है। खैर नियमों के मुताबिक पहले के होल्ड शेयरों के अलावा LIC ऐसा शेयर है जिसकी आर.एस.आई सबसे कम 26.16 थी। इसलिये आज के स्तर 6555.33 के लिये इसके क्लोज प्राईस 931 पर इसके 8 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।
To be Continued...आगे की कहानी के लिये एक दो दिन बाद वापस चैक करें.....
चेतावनीः- शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये अपने स्वविवेक व रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश करें। यहां सिर्फ शेैक्षणिक उद्देश्य से मेरी खुद की खोजी गयी व खुद के द्वारा प्रयोग की जा रही विधि शेयर की जा रही है। इसे निवेश सलाह के रूप में ना लेवें व आप अपने विवेक व अपनी क्षमता के अनुसार यदि इसका प्रयोग करना चाहें तो खुद की रिस्क पर करें। मैं महेश चन्द्र कौशिक सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट किसी भी नुकसान के लिये उतरदायी नहीं रहूंगा व इन सभी शेयरों में मैं स्वयं भी आरएसआई के आधार पर निवेश कर रहा हूं इसलिये इनमें मेरा निजि इन्टरेस्ट है।

358 comments:

  1. Great work sir ji phd tak complete jankari diziye sir aapka aabhar or sarl or satick simple tarika se batye sir dhanwad sir🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks sir, bahut badhiya hai aapka samjhaane ka tarikaa

      Delete
    2. You are the best sir

      Delete
    3. Etf ki video dekh ke 6 month pehle 150000 account me Dale the but baad me sab nikal ker options me dubo diye.. but ab again 200000 dal ke ye vidhi se trade start Kiya hai .. hope this will help me early retirement..... Aapke effort ke liye bahoot bahoot dhanyavad sir

      Delete
    4. SIR 338 POSITIVE TRADES MEIN AANDAZ KITNA TIME LAG SAKTA HAI

      Delete
    5. sirji hum adani power buy kar sakte hai

      Delete
    6. May be 3-4 year

      Delete
    7. Thank you sir. SBIN liya 7 qty

      Delete
    8. Aap great ho sir itni mehnat kar rahe ho isay kehti hai real time trading pichhla chart dekhkar sab bta dete hai esa karna tha waisa karna tha but real time me trade karke dikhana sabke baski baat nahi aapka bahut bahut dhanyawad sir. And ek baat btao guruji aap itna time kaise manage kar lete ho.

      Delete
    9. आविनाश कोपुलवारSeptember 12, 2024 at 12:02 PM

      धन्यवाद सर। बहुत अच्छा फॉर्मूला हैं।
      मैं कल से शुरू करना चाहता था इसलिए ATGL के ७ शेयर खरीद लिए. गणित में कच्चा हूँ इसलिए अगर दिक्कत आए तो क्या आप सहायता करेंगे? और कैसे? कृपया जवाब दे. मैं महाराष्ट्र से हूँ.

      दुनिया में निस्वार्थ वृत्ति से काम करने वाले और दुसरो का भला करनेवाले भले इंसान अभी भी दुनिया में है यह आपने साबित कर दिया। भगवान आपको लंबी और स्वस्थ आयु देवे और समृद्धि प्रदान करे।

      Delete
    10. सर ओएनजीसी का आर्डर AMO पे लगाया थालेकिन उस प्राइस पर मिला नहीं तो आज वापस लगाना है क्या

      Delete
    11. Mathematically calculation is good, but if you look at rows towards the end, will anyone put 3 crores + into one share, again you have to split, so actually it will be much more like 3000 trades and will take 15 yrs minimum . Sir can probably think about it advise

      Delete
  2. feeling vey happy to say that you are the only teacher who is giving the real knowledge. thsnkyou sir koti koti naman from pointrel trader

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir nifty ki dukan ka sheet kaam nhi kr rha hai

      Delete
    2. Sir sefl divided nhi pata chlta

      Delete
    3. Mere hisab se jis tarike se ye steps me buying ho rahi hai 340 trade Tak jate jate 50 lakh to hamare hi pump ho jayege

      Delete
  3. Very nice work,,kaafi dimaag se mehnat ki hai,dekhte hai ki 1 crore tak humlog pahuch sakte hai bhi ki nhi...koi nhi nuksaan to nhi hoga,,ek system se trading investment karne ki adat to pad jayegi humari..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir isme etf jesa nahi kar sakta jaise ki 5 ,5 hajar ki kharidari kara ga aur 6 % profit aya wo aga badhya. jise par day amout increse na karni pade

      Delete
  4. Good morning sir
    Aapki is Vidhi me aage jake , diversification km ho jayega or ek samay bad sara paisa 2-3 share m lg jayega or risk bhut bdh jayega
    2. Jese jese step par krenge remaining capital se next buy krna Muskil ho jayega
    , funds ki kmi aaa jayegi
    3. Jitne jyada step aage bdenge utna risk jyada bdega
    4 ek time ke bad ke bad , ek share m sara profit 1 ya 2 share m hi jayega to or Vo Kisi vjh se Achank niche gir gya 20% to vapis 2 sal piche aa jayenge

    Sir , request in sb pr sujhav deve

    ReplyDelete
    Replies
    1. diversification esiliye rakha hai sheet me ki alag alag share pahale aaye baki aage ke steps me aane tak achcha khasa self dividend bhi mil chuka hoga and amount kam padane par new amount add kar sakte hai maine pahale hi bataya hai ki koi gaurantee nahi hai ki amount kam nahi padegi 2 lakh se starting ek anuman hai yadi kisi step me amount kam pade to wait kare ya new amount add kare fir bhi ek system to hai trading ka jo anushashan se trading sikhata hai aap mere 3 months ki report dekhte rahe aapko samajh aa jayega ki aapki kalpna and reality me kitna fark aata hai

      Delete
    2. Sir, muze lagata hai ki aise sthiti me holding value koi bhi share me agar usaki lot size utani hai to ham ek 1% premium ka PE kharid sakate hai. Aapka kya kahana hai ? Awaiting your valuable feedback

      Delete
  5. I Agreed on this comment, Dear Mahesh Sir, please clear.

    ReplyDelete
    Replies
    1. diversification esiliye rakha hai sheet me ki alag alag share pahale aaye baki aage ke steps me aane tak achcha khasa self dividend bhi mil chuka hoga and amount kam padane par new amount add kar sakte hai maine pahale hi bataya hai ki koi gaurantee nahi hai ki amount kam nahi padegi 2 lakh se starting ek anuman hai yadi kisi step me amount kam pade to wait kare ya new amount add kare fir bhi ek system to hai trading ka jo anushashan se trading sikhata hai aap mere 3 months ki report dekhte rahe aapko samajh aa jayega ki aapki kalpna and reality me kitna fark aata hai

      Delete
    2. Dear agree with you

      Delete
    3. Sir starting m chitin amount to chlo add bhi kr denge pr Jb ek bar ka investment 20 lakh chla jayega , us time Itna amount kese add hoga sir ,us time tk to Itna dividend bhi nhi mil payega .
      Sir ye question reasonable hai to plz answer

      Delete
    4. Agree Sir, Starting mai to investment small hai. hum amount add bhi kar denge ,no problem. par jab hum big steps tak pahuchenge tab tak total divided itna hi mila hoga ki hum only 1 hi step ki hi averaging kar payenge. For example hum 2 lakh ke step pe pahuche (step number 166) , tab tak total dividend bhi 2 lakh hi mila hoga. then hum alag alag shares main 7 baar averaging ka paisa kaha se layenge ? Aapki vidhi tab tak hi successfull hai jab tak gola barood khatm na ho kyonki aapki saari vidhiya basically averaging pe aadharit hain. Small steps pe dikkat nahi aati kyonki aap capital k kaafi saare bhaag karne ko bolte ho. but upar ke steps pe ja k koi bhi vidhi work nahi karegi. Paisa 2-3 shares main hi block ho jayega and risk bahot jayda badh jayega. Kripa kar ke is ka koi solution ho to bataye....

      Delete
    5. Diversification automatically reducing ...challenge is that how will work after 30 days ...

      Delete
    6. भाई लास्ट स्टेप तक मत जाना ३० स्टेप के बाद में फिर से पहली वाली स्टार्ट कर देना

      Delete
    7. If you go that way, then instead of 338 trades, it will become 3000 trades

      Delete
  6. Guru ji Ambujacement ki buying price missing hai blig mein.kripa kar batayie

    ReplyDelete
  7. Guruji namaskar main aapki Saari videos dekhta hoon bahut bahut dhaywaad guruji.

    Iss video se related ek prashan hai ki yadi 30 din k Baad 31 wein din ki kharidari 9621 rupaya ki karni hogi aur profit booking Sirf ek share 10 wein level Mein 6126 ki hoti hai to next kharidari k liye extra fund kaha se aayega de

    ReplyDelete
    Replies
    1. uper ke post ko ek baar vapas pad leve esme details reply add kar diya hai, baki 2 lakh me fund kam nahi padega koi guarantee nahi hai us time ya to hum extra fund add kar sakte hai jaise me 2 lakh se chala hu par 5 lakh tak add kar sakta hu ya profit booking ka wait kar sakte hai esliye lalach na karke 5 lakh tak capacity ho tab 2 lakh se start karna chahiye

      Delete
  8. very nice sir..per goodle sheet ka copy nahi ho pa raha hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. thoda traffic kam hone par yani rat ko der se ya subah jaldi me desktop par try kare traffic jyada ho to google khud web view kar deta hai

      Delete
  9. Maheshji, Overall if you see something is wrong with Adanistocks. So far you have added all adani stocks.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nifty next 50 added them so until nifty next 50 remove them we cannot remove them

      Delete
  10. Sir Ji Parnam!! Google sheet editable nhi hai...

    ReplyDelete
    Replies
    1. thoda traffic kam hone par yani rat ko der se ya subah jaldi me desktop par try kare traffic jyada ho to google khud web view kar deta hai

      Delete
  11. Pranaam Guruji,

    Isme jo sheet RSI wali di gayi hai woh web version hai jisme se hum copy nahi bana sakte to krupa karke web version ke sath sath read only sheet ka bhi pravdhan kara dijiye

    Namaskar

    ReplyDelete
    Replies
    1. Make Sure you are already logged in gmail. If yes try to refresh you will get option to save. It worked for me.

      Delete
  12. sir ji maine aaj 3 sep shaam ko video dekhi apki main aaj say shuru ker raha hoon . but sheet ko kasie mentain krna hai, ager es per koi video hai to link dene ki kirpa karne dhanyawaad

    ReplyDelete
  13. Thank you so much sir ji for sharing such a wonderful content

    ReplyDelete
  14. Thanks you so much sir

    ReplyDelete
  15. Thank you mahesh sir. Pl confirm- eg share A 1st Time ₹5000 ka buy kiya, phir wo agar aur niche aya & rsi +3.12 % price difference conditions to 2nd buy 5232 ka buy karna hai. Hope I am correct, pl confirm, ty.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aur niche girta hai to,,,pahle ye dekhiye ki kya aur koi share bhi 35 RSI ke niche aya hai,,to usko khareede.yadi koi aur share 35 RSI k niche nhi aya hai to,,jo ye share apka A wo yadi last price jisse kharida tha usse 3.14% aur gira hai( matlab last khareed mese minus karna hai,,naa ki add karna hai jo aap upar add kiye hai,,usme minus karna hai,,yadi utna gira h to hi fir average karna hai...ok
      Sir ne upar bataya hai,,pls dhyaan se 4 baar padhiye,,ekdum clear ho jayega,,warna confuse hoge .

      Delete
  16. Good great work

    ReplyDelete
  17. sir, namaskar
    mera naam sufiyan hai , mai odisha, bhadrak se hu, sir aap ka sab video sandar hai, aap ne mera trading ko video ke jarye bahut sudhar hua hai, pahele bahut sare losses hua tha, maine 1 saal tak trading bandh kardiya tha, jab se aap ka youtube chanel join kiya hu ab profit ho raha hai.
    Dhanyabad aur Sukriya sir.

    ReplyDelete
  18. सर Rsi तो रोज घटती बढ़ती है, इसने क्या हम जल्दी जल्दी प्रॉफिट बुक कर पाएंगे अन्य बिधियो से अलग ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji sir sabhi vidhiya achchi hai me sabhi ka use kar raha hu ye bhi ek method hai esme girate market me daily buying ka chance milta hai jisse hum girawat ka labh le sakte hai

      Delete
  19. Pranaam Guru ji, Agar hum stock kharidne ki jagah agar monthly expiry ka Credit Put spread banaye to ? Isse agar uppar jaayega to profit milega hi, kintu agar same rate pr yaa fir 1-2% neeche bhi gya to bhi Profit milega 5-6.28% (target)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nahi me esko option me use karane ki salah nahi deta

      Delete
    2. Dhanywad,
      Consolidated breakout waale stocks me kar sakte hai ?

      Delete
  20. Happy teachers day Mahesh sir

    ReplyDelete
  21. Sir ji.
    Adanipower 654 par aap ne kharida hai rsi 35 ke niche agar rsi 30 hogai 3.14% gir chuka hai yaha par hamari second entry hogi 20% girne tak hame is me kitne bar position banani hai
    Kyu ki 35 se niche hai
    2.Rsi 35 30 25 20 par entry karna hai
    3.1share me kitne bar entry Lena hai hai
    4. 1share me kaise kaise entry Lena hai

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. Guruji, Stock code and RSI ki mapping sahi nhi hai "RSI of Nifty 50 Stocks" sheet me. For example, check for NSE:HEROMOTOCO, NSE:ADANIPORTS,NSE:APOLLOHOSP,

    ReplyDelete
    Replies
    1. RSI वाली शीट में निफ्टी 50 के आखरी 5 स्टाॅक्स की Calculation शीट से Mapping सही नहीं होने से RSI सही नहीं आ रही थी। कुछ फाॅलोवर्स के ध्यान दिलवाने के बाद मैने आखरी 5 स्टाॅक्स की Mapping सही कर दी है जिन्होने कल रात से पहले शीट काॅपी कर ली थी वो या तो वापस काॅपी करे या आखरी के 5 स्टाॅक्स की Calculation शीट से लिंक खुद सही कर लेवे।
      कुछ लोग शीट काॅपी नहीं हो पा रही है ऐसी शिकायत भी कर रहे हैं। असल में ट्रेफिक ज्यादा हो जाने पर गूगल शीट Automatic वेब व्यू दिखाने लगता है इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। इसलिये काॅपी करने के लिये देर रात या जल्दी सुबह जब ट्रेफिक कम हो तब खोला करें। शीट पर लाॅड कम करने के लिये मैं इसकी एक काॅपी करके दुबारा शेयर कर रहा हूं आप लाॅग इससे भी काॅपी की नये नाम से काॅपी कर सकते हैं।
      https://docs.google.com/spreadsheets/d/1IX8M3p0zOvgiYR-bw_oM0Q2ZpHvnb1F-tk_1hAFvbQw/edit?usp=sharing

      Delete
    2. thanks sir ji, bhagwan aapko sawasth aur lambi aayu pardaan kre

      Delete
  24. Sir next50 ki sheet download me nahi aati
    Kese prapt kare

    ReplyDelete
  25. bahut stocks ka rsi match nahi kar raha

    ReplyDelete
    Replies
    1. RSI वाली शीट में निफ्टी 50 के आखरी 5 स्टाॅक्स की Calculation शीट से Mapping सही नहीं होने से RSI सही नहीं आ रही थी। कुछ फाॅलोवर्स के ध्यान दिलवाने के बाद मैने आखरी 5 स्टाॅक्स की Mapping सही कर दी है जिन्होने कल रात से पहले शीट काॅपी कर ली थी वो या तो वापस काॅपी करे या आखरी के 5 स्टाॅक्स की Calculation शीट से लिंक खुद सही कर लेवे।
      कुछ लोग शीट काॅपी नहीं हो पा रही है ऐसी शिकायत भी कर रहे हैं। असल में ट्रेफिक ज्यादा हो जाने पर गूगल शीट Automatic वेब व्यू दिखाने लगता है इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। इसलिये काॅपी करने के लिये देर रात या जल्दी सुबह जब ट्रेफिक कम हो तब खोला करें। शीट पर लाॅड कम करने के लिये मैं इसकी एक काॅपी करके दुबारा शेयर कर रहा हूं आप लाॅग इससे भी काॅपी की नये नाम से काॅपी कर सकते हैं।
      https://docs.google.com/spreadsheets/d/1IX8M3p0zOvgiYR-bw_oM0Q2ZpHvnb1F-tk_1hAFvbQw/edit?usp=sharing

      Delete
  26. system, accha hai..par excel file mein thoda data galat dikha raha hai

    ReplyDelete
  27. Stock code and RSI ki mapping sahi nhi hai "RSI of Nifty 50 Stocks" sheet me. For example, check for NSE:HEROMOTOCO, NSE:ADANIPORTS,NSE:APOLLOHOSP

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you Sir, Last 5 Stocks me mistake thi jo thik kar di hai me aapka dhanywad karta hu, jinhone pahale copy kar li hai vo fir se copy kar leve ya last 5 stocks ki maping khud sahi kar leve

      Delete
  28. Sir Ek bar ETF ki dukan original wali 6% profit booking wali ka follow up video bana dijiye 1 sal me kitne aur kya profit chal rha h... i also started acchi lag rhi but confidence nahi ban pa rha h lambe samy ke liye ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. bhai time nahi mil pata jab aapke sahi chal rahi hai to confidence kyon nahi aata 2nd market me girawat hogi tab kuch mahino tak ho sakta hai menthod kharab bhi lage par regular kam capital se kaam karne par koi fark nahi padta

      Delete
  29. Sir Ji, aapka sab vidhi accha hai.. pls aap sab vidhi owr vidhi ki sheet ko aap ka website me update kijiye. Math lab Darvas box strategy, consilated break stradegy ke baremei malum nahi padtha..
    Mein aapka aaj ki post (GNFC) dhekhar consilated sheet ko malum kiya.

    ReplyDelete
  30. is sheet ke according self dividend and and lot investment mein bahut bada difference to 30 days ke baad bhi fund add karna hi padega. new stock buy karne ke liye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Are nahi bhai esa nahi hoga 30 steps honge tab tak earlier steps me se profit booking hone lagegi fir bhi cash add karna pade to kar lenge ek baar profit booking jyada hogi tab cash extra ho jayega

      Delete
  31. Sir, mein aapk video last 4 months se watch ker raha hoon aur bahut learn kiya h and usko market m apply bhi ker raha hoon. RSI wali sheet m meine BOH filter add ker liya h.

    ReplyDelete
  32. Sir Namaskar 5000 se 1crore 338 trade m kaise hoga kripya batayen

    ReplyDelete
    Replies
    1. excel sheet me dekho

      Delete
    2. Video bhi dekho aap ko samj aa jayega

      Delete
  33. Namaskar sir 🙏🏻
    RSI wali video dekhne ke baad maan me ek prashan umda hai aur prashan ye hai ki AGAR IS VIDHI ME KISI SHARE KO AVERAGE OUT KARNE KI STITHI AATI HAI THO SAME SHARE ME NEXT PURCHASING ME KITNA AMOUNT INVESTE KARNA HAI ?
    Same amount invest karna hai average out me ya fir sheet ke according increasing order me invest karna hai ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir aapko agli buying par sheet ke hisaab se buying karni hogi, lekin dhyan rahi average karne se pehle dhyan de ki koi or stock to nahi jo 35 rsi se niche hai, agar nahi hai to dekhe ki stock 3.14% se jada gira hona chahiye.

      Delete
  34. Dhanyabad sir- Apki 5 vidhi -ETF ki dukan, consolidated breakout, super breakout, sst with BOH , hunmagenuis me niyamit roop se nivesh kr raha hun aur profit bhi book ho raha h. Ab ye wali vidhi bhi add kr lunga. Dhanyabaad sir.

    ReplyDelete
  35. @priyanshu Jain ji, Hunmegenius vidhi kya hy ? Uska link bejiye

    ReplyDelete
  36. Lagtha hai monday ko zyadha stock milega karidhari keliye..
    3 baje SIEMENS ko dekha RSI 33 ke niche hi tha.🙂🙂

    ReplyDelete
    Replies
    1. 7 aa gaye , magar buy 1 hi karna hai, sabse kam rsi wala IRFC

      Delete
  37. MAHESH JI, live chat RSI dekhar stock karidh sakte ? Ya only day close hona chahiye ? Pls advise

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir ne closing price par buying k liye video me bataya hai

      Delete
  38. Sir I will also begins with you from Monday 9 September 2024

    ReplyDelete
  39. Sir ji, agar 2 step mai bajaj auto, maruti etc share aane par kya 3 step 5114 wala ginkar 4 step 5230 wala lena hai ya phir 3 and 4 step ko ek sath count karna hai. Aur Sir ji 1 shate ke 2 lot lene par 2 step count kar sakte hai ya 1 hi step count karna hai.

    ReplyDelete
  40. Mera prashna hai AMO order market price par lagana hai ya limit par

    ReplyDelete
    Replies
    1. limit par lagaya jayega, sir ne video me allready bataya hai

      Delete
  41. sir aaj 07/09/2024 ko 7 share sheet me buying k liye aa gaye hain, sabse kam RSI, IRFC ki 32.16 hai, 09/09/2024 k liye 169.85 closing price ka AMO buying k liye dal deta hun.

    ReplyDelete
  42. सब लोग अपना अपना ओपिनियन रोजाना जरुर लिखें, किसने क्या ख़रीदा ?
    बाकि महेश सर को राम राम

    ReplyDelete
  43. Sir ji agar 5000 say mai buy karta hu to next stock buy karna ka liya mujhe ₹5114 Say buy karna hai ya 1st stock mai 6.28@% ka profit book karna ka baad next stock ₹5114 say buy karna hai pls help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. Pahle 5114/- ka buy karna hai, ho sakta hai 2 lakh ke buy karne ke baad wait karna hai, book profit ek sath bhi ho sakti.

      Delete
  44. Mahesh sir 🙏🏻 mein aapka bahut bada fan hoon aap logon ko itni shiksha De rahe hain wo bhi free mein is se badhiya baat kya ho sakti hai aapka kabhi Delhi mein chakkar lage to mujhe apni seva ka mauka dena beshak aap apni saari family ke saath aana aur hamare ghar par hi rukna mera naam Vikrant malhotra hai mein west Delhi mein rehta hoon aur life mein kabhi bhi meri jaroorat pade to sir hukm dena mein aapki seva mein tatpar rahoonga & mere mama ji ki beti income tax mein commissioner hain aur uski posting aajkal delhi mein hi hai mein aapko us se bhi milawaunga.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir I am also living in West Delhi and started today Nifty Ki Dukaan RSI Based today. If you are interested, you can contact me on my mail ID vinaymalhotra02121971@gmail.com

      Delete
  45. Sir - thank you for all your effort. One question on this method. 338 steps pe apne bola 1 cr ho jayega. Lekin Sir jab hum 5000 amount se trade Karte hain humari total capital 2 lakhs Hota Hai. To humari total capital 1 cr cross Kar jayega before 338 steps. Please confirm my understanding Sir.

    ReplyDelete
  46. You are the best sir, Sir Ji PNL Batye plz

    ReplyDelete
  47. गुरु जी इस विधि से अभी तो 30 स्टेप की खरीदारी कर सकते है , लेकिन आगे चल के एक trade मे ही stack होके रह जायेंगे जब 5 लाख की एक ट्रेड लेने लगेंगे... और एक स्टेप से दूसरे स्टेप पे जाने में बहुत मुश्किल होगा ! मेरा भरम दूर करे गुरूजी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha Sir ji ye to ekdam sahi sawal h aage ja ke to agar profit book nahi hua to kafi jyada capital ki jaroorat hogi wo kaise manage karenge

      Delete
    2. Profit book hone tak wait ka sakte hai. Sir ne 2 lak ki capital hi boli hai. agar nahi hai to wait karne ko hai. Average karne ke liye aur capital ki zarurat padegi, na ki new buying karne keliye.

      Delete
  48. Interesting.... Feeling curiosity after watching the video... Amazing sir🙏 Thanks🙏🌹

    ReplyDelete
  49. Thank You So Much Sir. I love your teaching method. I will try to learn all your trading method. Keep Teaching Us Like This.

    ReplyDelete
  50. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  51. Namaskar Guruji
    Aap ki batai vidhi ETF ki dukan aur consolidated break down ka upayog kar rahi hoon aur profit bhi mil raha hai sabse pehle aap ko koti koti dhanywad 🙏🏻
    RSI wali vidhi ke liye mere 2 prashan hai
    1. RSI me bhi roj ek share buy karna hai lekin jo AMO order hum ne place kiya hai wo share uspar nhi milo tho aaj 7 share aaye hai list me hum ek sath 2 share order par laga sakte hai kya jese hi ek order trigger ho 2nd cancel Kade ?
    2. Consolidated breakdown me main abhi 10th son Tak share allotted hue hai kya usko RSI convert kar sakte hai ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mera bhi yahi question hai pls reply guruji ?

      Delete
  52. Sir, agar share price r neeche chala gya.. r AMO order trigger hi ni hua to kya krna h? jaise IRFC ka169.85 ka limit order trigger ni hua to kya krenge..

    ReplyDelete
    Replies
    1. order cancel kardenge agar trigger nahi hua toh

      Delete
    2. aap konho kyu logo ko galat salha de rhe ho MCK sir ko reply karne do

      Delete
  53. Dear Sir,

    Agar aap is vidhi me 90 days ki jagah 90 step tak demo karenge to bahut accha hoga sir, it's request pls

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हा सर कमसे कम six months किजिये

      Delete
  54. नमस्ते सरजी, मैने आपका गुगल फायनान्स शीट मेरे गुगल सीट मे अलग सेव्ह किया मगर आज का करंट रेट अपडेट नही हो रहा. कृपया सर जी मुझे बताये की रोज का डेट अपडेट खुद को करना पडता है या ऑटो अपडेट होता है.

    ReplyDelete
  55. नमस्ते मान्यवर , एक जिज्ञासा है कि गूगल शीट में अगली दिनांक अपने आप आ जाती है क्या ? जैसे आज 9 सितम्बर है तो क्या 10 सितम्बर कि rsi अपने आप आ जाएगी या खुद से ही करनी है , मेरा प्रश्न अजीब लग सकता है , मुझे कम जानकारी है लेकिन सीखने का प्रयास कर रहा हूँ कृपया प्रतिक्रिया अवश्य दें ये मेरी आपसे प्रार्थना है जब भी आपको समय मिले , धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने आप आ जाएगी

      Delete
  56. Hello Mahesh sir, RSI sheet mein aaj jo share aaye hai vo apne year high se girtey hue aarhe hai so as per consolidated breakout and BOH filter they are risky. Please guide me sir that do we need to stick as per RSI strategy only?

    ReplyDelete
  57. प्रणाम गुरु जी, मैंने आपका बहुत वीडियो देखा, आपको कोटि कोटि प्रणाम, हम भी आज 9/9 से rsi वाली strategy का श्री गणेश किया हू

    ReplyDelete
  58. Guruji, aaj RSI wali sheet update kyon nahi ho rahi hai.

    ReplyDelete
  59. good evening sir, when you started this RSI strategy, you said AMO order lagna hai phir close per kaise kharide aur stock lene ka sahi time kya hoga pure din main. please guide me.

    ReplyDelete
  60. Guru ji pranaam sir RSI Wali sheet open hi nhi ho rhi hai error so Kar rha hai 2 days se

    ReplyDelete
  61. Google sheet error through kar rahi hai

    ReplyDelete
  62. Hello Mahesh sir,
    Thank you and lots of love from Gujarat for creating such amazing content for us. Sir muje ek hi dought hai ki avg karne ke liye kitne paise se avg karna hai for example hamara first step me jo stock aaya hai adani power or koi dusra stock nahi aata or Adani power 3.14% se jyada down ho jata hai to use avg kitne paise se karna hai? Jitne paise ki buying hai utne hi ya usse Kam? 1/15 vala ratio to tabhi lagu hoga jab stock hamari AVG price se 20% down ho ya indices me se hi remove kiye gaye ho to? To avg karne ke liye same amount dalna hai ya kuch change hai vo clear kar dijiye sir please.

    ReplyDelete
  63. Sir...aaj 10/9/24 ko Siemens lena hai....lekin ek share ka cost hi 6558 hai....toh uska entry excel sheet mein kaise Karen?

    ReplyDelete
  64. ATGL bhi le sakte hai Siemens ki jagah agar price jada hai to

    ReplyDelete
  65. Jia Srhee Krishan Sir, Aagar AMO execute nahi huva like today for siemens ka execute naho huva, to kisi aur stock jiska RSI 35 se kam hai use dekha hai ya fir wait karna hai for tommorow.

    ReplyDelete
    Replies
    1. agar आफ्टर मार्केट आर्डर execute nahi huva to shall we need to go for other stock having minimum RSI or not?

      Delete
  66. हो गया सीमेन्स execute

    ReplyDelete
  67. सर जी में 2 लाख की जगह 5 लाख डाल दुंगा, 2 साल में 338 step आप (अनुमान के हिसाब)बोल रहे हो पुरे हो जाएंगे , मान लो 2 साल की जगह 5 साल में 338 step पुरे हो तो भी बहुत बडीया है सर मुझे थोड़ी शंका है की 82% return annually मिले 5 लाख पर तब जाकर 5 साल में 1 करोड़ बनता है सर जी 82% क्या सम्भव है कृपया थोड़ा इस बारे में जरूर प्रकाश डालें ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Possible h kyuki market k top 100stock hai

      Delete
    2. Mujhe bhi doubt h 5 years me 338 step hona because market bahut bar down bhi jaega or lambe time k lie Sideways bhi rahega to aise me kya profit booking ho paegi?

      Delete
    3. Corona mein market niche nahi ruk paya to market ko akhir upar hi ana hai 👍

      Delete
  68. Sirji since we are investing more than 5000 in some cases the value in column B should be based on invested amount (column K) and not based on column A other wise the profit calculation wont be correct, please correct me if i am wrong. Thank you for taking so much of efforts and educating common man.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Corona mein market niche nahi ruk paya to market ko akhir upar hi ana hai 👍

      Delete
    2. बरोबर आहे

      Delete
  69. Hello Sir, There is a minor mistake in Nifty 50 sheet, us mein NSE:EICHERMOT ki RSI value NSE:COALINDIA k code se calculate ho rhi hai, please update it.

    ReplyDelete
    Replies
    1. bhai aap sheet fir sa download kar la sir na fix kar diya hai

      Delete
  70. Good Evening Sir, RSi vidhi sa hum ETF main bhi start kar sakte hai kiya,

    ReplyDelete
  71. 1 Doubt h maine charts me jakar ye dekha h ki kisi ka RSI 35 se neeche aa rha h to usse book hone me 2-3 months bhi lag jate h. Starting me to thik h 2 lakh me 30+ shares buy kar sakte h but after 100 steps 1 share hume 50000 ka lena padega means 2 lakh me 3-4 shares hu le paenge or thoda Paisa add and growth bhi kar gya to bhi max 8-9 shares le paenge to aise me diversify nhi ho paega or profit booking karna bahut mushkil ho jaega.

    ReplyDelete
  72. Sir ji meri मे तो शीट मे ongc दिखा रख था और sbin दिखा था

    ReplyDelete
  73. Sir ji आप क्या nifty next 50 se कर रहे है ?

    ReplyDelete
  74. sir ji pranam, mai pune se Babasaheb dahibhate .Rsi strtegy suru ki hai keval aapke vidhi dekh ke ab muze zeroda se GTT ORDER KAISE LAGAYE PLS,TELL ME .BUY OR SELL DONO EK HI SATH LAGAYE KYA ?PLS ARJANT BATAYE,MY WHATS APP NO. 9665169549,EMAIL ID- babasahebmd@gmail.com

    ReplyDelete
  75. one demo small videopls share with zerodha app pls

    ReplyDelete
  76. sir me rajasthan se hu..mera sawal hai ki yah strategy mounth me capital per kitna return de sakti hai andaaj se?? means mahina ka 4-5%??

    ReplyDelete
  77. Hello Sir, Instead of investing in ATGL can I invest in PNB as I find Adani stocks very risky. A small deviation in rule. Kindly suggest.

    ReplyDelete
    Replies
    1. I also invest other share. Its is our choice. सर ने निफ्टी50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 की लिस्ट दी है। अगर हमें सूची में से कोई शेयर हटाना चाहिए तो उसकी आरएसआई गिनती नहीं होगी। हम 50 शेयर की जगह 45-48 से भी निवेश कर सकते हैं।

      Delete
  78. Guruji Pranaam, TATA MOTORS ki RSI aaj 11-sept galat calculate ho rahi hai kya sheet mai

    ReplyDelete
  79. I am also buying as per your morning alert.

    ReplyDelete
  80. Sir i started with 2500 rs so i am unable to buy Siemens so can i buy one with lower rsi otger than siemens

    ReplyDelete
  81. Hi
    Sir Nifty Ki Dukaan me ATGL 29.08 ko buy kita fir aaj 11.09 ko koi bhi rule match nahi hai phir ATGL average kaisa average kiya

    ReplyDelete
  82. Sir,really thanks for you kyunki pure youtube par free me sikhane vala koi nahi he bhatakane vale bahut milte he sir,me bhi kota se hu but gujarat me rahte he sir,or jubarjast stg he apki thanks for support

    ReplyDelete
  83. Hi sir...asking excel sheet mein jo 'K' column hai....investment with charges.....plz uska calculation explain Karen .. 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. 'K' कॉलम आईसीआईसीआई के शुल्कों की गणना है। वो भी जो प्लान सर ने लिया हुआ है। अगर आपकी कोई अलग कंपनी या प्लान है, तो उसके हिसाब से गणना करें।

      Delete
    2. I by mistake took 8 shares of siemens instead of 7...so calculations alag ho gaya mera...I'm asking ur calculations of column K because it wld be easier to calculate and pending amount bhi change ho raha hai uski wajah se..plz guide Mahesh Kaushik Sir

      Delete
  84. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  85. Tata motors rsi missing in sheet

    ReplyDelete
  86. Sir me aap ka bahut bada fan hu par mujhe lagata hai ki is baar ye RSI wala concept flop na ho jaye me buy to kar raha hu par lag nai raha ki ye stocks jaldi upar jayenge

    ReplyDelete
  87. गुरुजी
    आज
    ATGL 07 शेअर buy किये है

    ReplyDelete
  88. Guru ji pranam
    Ek question tha ki . Jab koi share 6.28% (2π) tak bad jayega to use GTT order laga rakhege, bechne ke liye. Ki badne ke bad roj check karna padega?
    Agar is doubt ko clear karege to bhut aabhar hoga

    ReplyDelete
  89. Sir koi esi vidhi nhi ban sakti jisme hum........... RSI vidhi ke saath ... consolidate share breakout vidhi ko merge kr de......

    ReplyDelete
  90. Guruji pranam 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Apka bohat bohat dhanyabaad guruji. aapne hum sabko share market me bane rahane aur peisa Kamane ka sahi rah dikhai hai. Aapko me dil se naman karta hun aur aap ko apna share market ka guru bhi manta hun.

    ReplyDelete
  91. Hello sir
    अगर AMO ऑर्डर लगाने के बाद अगर स्टॉक उपर खुल गया तो ऑर्डर execute nahi hoto to market price me लेना हैं क्या
    प्लिज clarify
    Thanks

    ReplyDelete
  92. गुरुजी
    ONGC ka AMO order 285.30 rs. ka trigger nahi hua kyuki stock already upar open hua ab iss condition mei kya karna cahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. order cancel hojayega agar trigger nahi hua toh, hame prev close peh hee lena heh dusra miljayega next day

      Delete
  93. in google sheet when wait is there it is still showing green signal.....is there any issue?

    ReplyDelete
  94. Sir ji, ye bhi to jwaab do kai bande pooch rahe hain ki jab 200000 khatam ho jaayenge us ke baad kahan tak jaana hai, 200000 to maximum 2 months mai khatam ho jaayega.

    ReplyDelete
  95. Kyon ki har ek ki to capacity nahi hoti 200000 ke baad continue karne ki

    ReplyDelete
  96. PNB mei exact 108.72 par touch karke upar aagaya entry point pe touch karke upar ud gaya PNB. Good entry.
    put order on close price might be next day it will open gap down.

    ReplyDelete
  97. Sir Humne ONGC ka order after market lagaya iski jagah par hum usi din ke last five minut me bhi kharid sakte he na sir?

    ReplyDelete
  98. Sheet update hone mein aur decision lene mein der lagti hai.
    Isliye after market order lagana padta hai

    ReplyDelete
  99. Aaj 35se niche RSI vale 2 share hai jo pahele kharid liye hai to kya karna chahie
    Plz advice

    ReplyDelete
  100. Mujhe nhi lagta ki 1 year me hum 50 trade bhi le paenge. AMO order agar nhi lag rha to hume normal order le lena chahie if that stick is not too much bullish.

    ReplyDelete
  101. iss strategy ko US k top 100 stock mai b laga sakte hai ?

    ReplyDelete
  102. Howmany Adani stocks in these 100 stocks ? Any one tell me pls

    ReplyDelete
    Replies
    1. 2 share in Nifty 50 ADANIPORTS, ADANIENT and 4 share in Nifty Next 50 ADANIPOWER, ADANIGREEN, ADANIENSOL, ATGL

      Delete
  103. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  104. Sir if I have 1 cr amount then I complete my step easily

    ReplyDelete
  105. I HAVE SAVED BOTH GOOGLE SHEET COPY IN MY GOOGLE DRIVE BUT ITS NOT UPDATING

    ReplyDelete

please remember for preventing spam comments moderation is enable for this blog so your comments will be publish after approval of Mahesh chander kaushik

Matched Content

My Youtube Channel

Blog Archive

हिन्दी वेबपेज आफ महेश कौशिक डाट कोम