साथियो नमस्कार,
मेरी निफ्टी की दुकान विधि को प्रैक्टिकल में आपको समझाने के लिये मैने इस विधि का मेरे खुद के खाते में नियमित उपयोग करना प्रारंभ किया है व मैं तीन माह तक अर्थात 28 अगस्त 2024 से प्रारंभ करके 30 नवंबर 2024 तक इस विधि का रिअल बेकटेस्ट मेरे खुद के खाते में करके प्रतिदिन आपको परिणाम इसी ब्लोग पोस्ट को अपडेट करके शेयर कर दूंगा। कभी कभी व्यस्त रहा तो हो सकता है कि दो तीन दिन का अपडेट एक साथ हो जाये परन्तु मैं इसको 30 नवबंर 2024 तक आपके लिये नियमित अपडेट करता रहूंगा ताकि आप निफ्टी की दुकान विधि को आत्मसात कर सकें व मेरी कोई गलती भी आपको दिखती है तो आप उस गलती से बच सकें।
चेतावनीः- शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये अपने स्वविवेक व रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश करें। यहां सिर्फ शेैक्षणिक उद्देश्य से मेरी खुद की खोजी गयी व खुद के द्वारा प्रयोग की जा रही विधि शेयर की जा रही है। इसे निवेश सलाह के रूप में ना लेवें व आप अपने विवेक व अपनी क्षमता के अनुसार यदि इसका प्रयोग करना चाहें तो खुद की रिस्क पर करें। मैं महेश चन्द्र कौशिक सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट किसी भी नुकसान के लिये उतरदायी नहीं रहूंगा व इन सभी शेयरों में मैं स्वयं भी आरएसआई के आधार पर निवेश कर रहा हूं इसलिये इनमें मेरा निजि इन्टरेस्ट है।
पूर्व मे मैने इसी प्रकार ईटीएफ की दुकान का रिअल बेकटेस्ट मेरे हिन्दी ब्लोग पर शेयर किया था जिन्होनें नहीं देखा इस लिंक से देख सकते हैंः-
https://hindi.maheshkaushik.com/2023/04/etf.html
निफ्टी की दुकान एक RSI पर आधारित ट्रेडिग सिस्टम है। से कैसे ट्रेड करते हैं इसकी जानकारी के लिये आपको मेरे ये दो वीडियो देखने चाहिये
1. https://www.youtube.com/watch?v=c7PDiwxNXqM
2. https://www.youtube.com/watch?v=jH1c9I3eT8I
अब वीडियो में जो नियम बताये गये हैं उनको संक्षेप में वर्णित कर देता हूंः-
1. निफ्टी की दुकान में सिर्फ निफ्टी 50 व निफ्टी नेक्सट 50 के ब्लूचिप शेयरों में ही ट्रेड करते हैं।
2. जब आरएसआई 35 से कम हो जाती है तो इसकी गूगल फायनेंस शीट जो Auto अपडेट होती है वो बताती है कि अब इस शेयर को खरीदना प्रारंभ करना है हम मार्केट बंद होने के बाद की आरएसआई लेते हैं गूगल शीट देरी से अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने से पहले चैक कर लेवें कि गूगल शीट में आज की डेट अपडेट हो गयी है क्या? अक्सर ये रात को 12 बजे बाद अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने के लिये मार्केट खुलने से पहले सुबह 6 से 9 का समय सबसे अच्छा रहता है।इसकी गूगल शीट को इस लिंक से अपने गूगल ड्राईव में नये नाम से काॅपी करके सेव कर सकते हैंः-
https://docs.google.com/spreadsheets/d/18eXJ5DCDswBMw9Qfq1YbJDhYZan55M3NmIPs2Td164k/edit?usp=sharing
3.जिसकी आरएसआई 35 से कम हो उसके क्लोज प्राईस पर आफ्टर मार्केट आर्डर से अगले दिन के लिये आर्डर लगाकर खरीदते हैं।
4. यदि एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो तो जिसकी सबसे कम हो पहले उसको खरीदते हैं इसमें एक दिन में एक ही शेयर खरीदना है इससे ज्यादा नहीं इसलिये याद रखें एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम मिले तो पहले वो खरीदेगें जिसकी RSI सबसे कम है।
5.आरएसआई कम होने वाला शेयर बिअर फेज में होता है व इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि अब और नहीं गिरेगा इसलिये इस विधि में एक बार में खरीददारी की जगह आर एस आई 35., 30, 25, 20, 15, 10, 5 से कम होने पर 7 बार तक खरीददारी करके ऐवरज प्राईस कम से कम करने का प्रयास किया जाता है। बीच में कहीं भी बाउंस बैक आ जाये आपको 6.28 प्रतिशत से उपर प्रोफिट ऐवरेज प्राईस पर मिल जाये तो निकल जाना है।
6. यह 6.28 प्रतिशत का प्रोफिट कम नहीं होता है। इसका निर्धारण मैने लम्बी रिसर्च के बाद किया है जिसको आपको कभी शेयर मार्केट की फिजिक्स नाम से नये वीडियेा में समझाउंगा या मेरी आने वाली 9 वीं किताब में इसकी पुरी रिसर्च मिलेगी। फिलहाल समझ लेवें कि भौतिक विज्ञान में पाई का मान 3.14 के लगभग होता है पूरी सृष्टि ईश्वर अल्लाह गाॅड वाहे गुरू के जिन नियमों से चलती है उनमें पाई के मान का आश्चर्यजनक उपयोग मिलता है मैने मेरी रिसर्च से पहले इस 2.75 प्रतिशत या 3 प्रतिशत व 2 पाई को 6 प्रतिशत समझा था परन्तु फिर मैेने पाया कि यह वास्तव में 3.14 है जो पाई के मान के बराबर है। तथा प्रोफिट बुकिंग के लिये 2 पाई के बराबर 6.28 प्रतिशत से उपर का आंकड़ा सबसे अच्छा रहता है।
7. यदि सिंगल लेग सिस्टम से 5000 से निवेश प्रारंभ करते हैं व 6.28 प्रतिशत प्रोफिट मे से ब्रोकेरेज व आयकर काटने के बाद जो बचे उसका आधा खुद अपने खर्चों को चलाने के लिये Self Dividend ले लेवें व आधा वापस मिलाकर अगले स्टेप में निवेश कर देवें तो आश्चर्यजनक रूप से 338 बार ऐसा प्रोफिट बुक करने पर ये 5000 रूपये 1 करोड़ रूपयों तक बढ़ जाते हैं व इस पुरी प्रक्रिया में आधा प्रोफिट खुद को सेल्फ डिवीडेन्ड देने से 1 करोड़ रूपये का सेल्फ डिवीडेन्ड भी मिल जाता है। कुल मिला कर 338 स्टेपस में 5000 से 2 करोड़ बन जाते हैं । इसे उपर के वीडियो में समझाया गया है तथा इसी का प्रेक्टिकल प्रयोग यहां बैकटेस्ट के रूप में दिखेगा।
याद रखें यह सिंगल लेग सिस्टम कोई पोंजी स्कीम या बड़ा रिर्टन दिखाकर आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिये लालायित करने की विधि नहीं है। आप सदैव अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार ही निवेश करें व हमेंशा याद रखें कि शेयर मार्केट रिस्की होता है व यहां रिर्टन की कोई गारंटी नहीं होती यह सिंगल लेग विधि सिम्पल कम्पाउंडिंग है जिसमें हम जल्दी स्टेप पूर्ण करने के लिये यदि हमारे पास एक्सट्रा फंड होता है तो बगैर प्रोफिट बुकिंग किये अगले स्टेप की खरीददारी पहले ही कर लेते हैं ताकि स्टेप जल्दी पूर्ण हो सके। यदि फंड खत्म हो जाये तो अगले स्टेप के लिये प्रोफिट बुकिंग का इंतजार करते हैं। बाकी इसमें मेरा कोई कमीशन लालच या शुल्क नहीं है आपको सिगंल लेग विधि से निवेश करना चाहिये या नहीं करना चाहिये वो आपको खुद अपने स्व विवेक से निर्णय करना चाहिये। यह मेरी खुद की यात्रा आपको कम्पाउंडिग सीखाने के उद्देश्य से वर्णित की जा रही है इसका उद्देश्य आपको निवेश करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु झूठा दावा करना नहीं है। आपका निर्णय आपको स्वविवेक से व अपने निवेश सलाहाकार की सलाह से ही करना है।
7A. सिंगल लेग सिस्टम में हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार किये बगैर अगले स्टेप में खरीददारी ग्रोथ एमांडट जोड़कर ही करते हैं क्यों कि इससे जल्दी जल्दी आगे बढ़ने में सहायता मिलती है इसलिए हम इसमें 30 स्टेपस का ग्रोथ एमांउट सहित पूरा पैसा एक साथ लेकर चलते है। जैसे उपर की शीट में 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित लगभग 200000 रूपये होते है। इसलिये मैने 2 लाख रूपये अलग करके 5000 से खरीददारी प्रांरभ की है। अब मैं अपनी इस अलग कैपिटल से 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित खरीददारी कर सकता हूं व बगैर प्रोफिट बुक हुए पहले ही ग्रोथ एमाउंट जोड़ कर खरीदूं तो भी 30 स्टेपस तक पैसा कम नहीं पड़ता।
शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये 2 लाख रूपये कभी कम नहीं पड़ेगें आगे जाकर कम पड़ गये तो मैं इसमें और भी नयी राशि थोड़ी बहुत अपनी क्षमता अनुसार जोड़ सकता हूं या राशि कम पड़ जाये तो नयी खरीददारी के लिये हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार कर सकते हैं परन्तु पहले से ग्रोथ एमाउंट एडड करके चलने से स्टेपस जल्दी कवर होते हैं।
मैने लालच ना रखकर लगभग 5 लाख लगाने की क्षमता थी तो इसे 2 लाख से ही चालु किया है वो भी प्रथम स्टेप सिर्फ 5000 से क्यों कि आगे स्टेपस में एमाउंट बढ़ने पर हमें एक्स्ट्रा राशि एडड करनी पड़ सकती है। जो नये है वो ये समझ नहीं रहे कि बगैर प्रोफिट बुकिंग किये ग्रोथ एमाउंट कैसे एडड कर दी उनको मेरी 2 लाख से 20 करोड़ वाली यात्रा के सभी 4 वीडियो देखने की सलाह है तभी उनके सही समझ आयेगा इसकी प्लेलिस्ट का लिंक दे रहा हूंः-
https://youtube.com/playlist?list=PL-X8WTMcEbY-MRtbdRfqDPn6GUaLj1CRl&si=nvN4-XTJAzhVR1JT
8. ऐवरेज करने में जल्दबाजी नहीं करनी है। यह नहीं है कि आपने 35 से नीचे आरएसआई पर किसी शेयर को खरीदा तथा वो 30 से नीचे बंद होता है तो उसे ऐवरेज के लिये खरीदने से पहले 2 बातें चैक करनी हैः-
अ. पहली बात कि उस दिन शीट मे दूसरा कोई नया शेयर खरीदने योग्य है तो पहले उसको खरीदना है। अर्थात हम दुकान को ज्यादा से ज्यादा डायवर्सिफाईड रखने का प्रयास रखते हैं । यदि दुसरा कोई नया शेयर खरीदने की रेंज में नहीं आया हो तब अन्य शेयरों पर विचार करना है। उसमें पहले आरएसआई के स्तर देखने हैं कि आप एक खरीदददारी 35 के स्तर से नीचे करते हैं तो ऐवरेज हेतु खरीद कम से कम 30 के स्तर के नीचे होनी चाहिये यदि आपने 30 के स्तर के नीचे भी ऐवरेज कर लिया है तो अगला ऐवरेज 25 के स्तर के नीचे होना चाहिये।
ब. दूसरी बात यह चैक करनी है कि ऐवरेज के लिये खरीद करते समय आपके शेयर का बाजार भाव आपकी पिछली खरीद प्राईस से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होना चाहिये। अब मान लो 3 शेयर ऐसे हैं जो ऐवरेज करने योग्य है एक ही आरएसआई 20 के नीचे चली गयी है दूसरे की 25 के नीचे चली गयी है तीसरे की 30 नीचे चली गयी है तो आपको यह देखना है कि तीनों में से ऐसा कौनसा शेयर है जो अपनी पिछली खरीद से ज्यादा से ज्यादा गिरा हुआ है मानलो एक शेयर 2.80 प्रतिशत ही पिछली खरीद से गिरा है पर उसकी आरएसआई 20 से नीचे हैं , दूसरा 3.15 प्रतिशत गिरा हुआ है उसकी आरएसआई 25 के स्तर के नीचे है तीसरा 10 प्रतिशत गिर गया है व उसकी आरएसआई 30 से नीचे है तो पहले सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत गिरे हुये में खरीददारी करनी है बाकी के लिये अगले दिन वापस शीट चैक करके फैसला करेगें। यहां याद रखें प्रतिशत में गिरावट ऐवरेज प्राईस से ना लेकर पिछली अतिंम खरीद से लेनी है।
9- किसी भी स्तर पर आपका शेयर यदि आपके ऐवरेज प्राईस से 20 प्रतिशत से ज्यादा गिर जाता है तो समझ लो वो लाॅन्ग टर्म बीअर फेज में आ गया है इसलिये उसको इस सिस्टम से बाहर करना है व उसकी जान बचाने के लिये उसमें निवेशीत राशि की लगभग 1/15 मंथली राशि से उसको तब तक ऐवरेज करना है जब तक वो 6 प्रतिशत से उपर लाभ में ना आ जाये इसका वीडियो इस लिंक पर देख सकते हैंः- https://www.youtube.com/watch?v=k-RZqUOfWCs
अब ये नियम आपको लगता है कि आपको समझ नहीं आ रहे तो टेंशन ना लेवें आपके लिये ही ये प्रैक्टिकल रिअल बैक टेस्ट दिया है मेरी प्रतिदिन की खरीद बिक्री के 3 माह के आंकड़े आप पढेंगें तो सब बातें समझ आ जायेगी।
28 August 2024
आज सुबह 7 बजे देखा तो शीट मे सिर्फ Adani Power की 35 से कम RSI 33 के लगभग थी इसलिये मैं आज से भगवान का नाम लेकर ये आम का पेड़ लगा रहा हूं इसमें लगभग 2 लाख कैपिटल हो तो पहला निवेश 5000 का करना है ये आपने उपर के वीडियो में सीखा है। इसलिये आडानी पावर के 27 अगस्त 2024 के क्लोज प्राईस 654.10 पर आठ शेयर लेता हूं तो ये 5000 से उपर 5232.80 रूपयों के बैठते हैं। इसमें मेरे बा्रेकरेज व चार्जेज 12.39 रूपये लगे। असल में मुझे 5000 से कम निेवेश नहीं करना शेयर टूकड़ों में नहीं मिलता इसलिये 8 शेयर खरीदने पर 5000 से उपर निवेश हुआ इसका स्क्रीनशाॅट में शेयर कर रहा हूंः-
इसी प्रकार जीरोधा के खाते में कल शेयरजिनियस स्विगं ट्रेडिंग मैथ्ड से MEDPLUS के शेयर खरीदे इस प्रकार मैं खाली इस एक विधि के भरोसे नहीं हूं बाकि खातों में बाकी विधियों से भी खरीददारी व प्रोफिट बुकिंग सतत कर रहा हूं।
इसलिये आप अपनी क्षमता के अनुसार ही हमेंशा शेयर बाजार में कार्य करें। एक पुलिस वाले एएसआई साहब मेरे मित्र हैं एक दिन मेरे साथ कार में आये थे उन्होने मुझे बताया था कि वो अपनी कैपिटल को 30-40 भागों में ना बांटकर 50 भागों में बांटकर निवेश करते हैं तथा इससे उनकी कैपिटल कैसी भी गिरावट में कम नहीं पड़ती तथा गिरावट में भी खरीदने की क्षमता रहने से उन्होने आसानी से लाखों रूपयों का प्रोफिट बुक कर लिया है। खैर यहां यह सब बताने का उद्देश्य आपको लालच देकर निवेश के लिये प्रोत्साहित करना नहीं है शेयर बाजार में सब कुछ अनिश्चित है यहां लालच तो बिल्कुल ना करें। आज के स्क्रीन शाॅट में जो INDR लिखा है वो है ये IRFC का आईसीआईसीआई का कोड है दूसरा जो शेयर NIPSIL दिख रहा है वो मेरी सिल्वरबीज में 1100 रूपये महिने की लान्ग टर्म एसआईपी है जो कि कल इसके साथ में अपने आप ट्रिगर हयी है जिसका इस विधि से कोई लेना देना नहीं है।