Sunday, September 1, 2024

निफ्टी की दुकान विधि रिअल बेकटेस्ट Real Back Test of Mahesh Kaushik Nifty Ki Dukan Method

 साथियो नमस्कार,

मेरी निफ्टी की दुकान विधि को प्रैक्टिकल में आपको समझाने के लिये मैने इस विधि का मेरे खुद के खाते में नियमित उपयोग करना प्रारंभ किया है व मैं तीन माह तक अर्थात 28 अगस्त 2024 से प्रारंभ करके 30 नवंबर 2024 तक इस विधि का रिअल बेकटेस्ट मेरे खुद के खाते में करके प्रतिदिन आपको परिणाम इसी ब्लोग पोस्ट को अपडेट करके शेयर कर दूंगा। कभी कभी व्यस्त रहा तो हो सकता है कि दो तीन दिन का अपडेट एक साथ हो जाये परन्तु मैं इसको 30 नवबंर 2024 तक आपके लिये नियमित अपडेट करता रहूंगा ताकि आप निफ्टी की दुकान विधि को आत्मसात कर सकें व मेरी कोई गलती भी आपको दिखती है तो आप उस गलती से बच सकें।

चेतावनीः- शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये अपने स्वविवेक व रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश करें। यहां सिर्फ शेैक्षणिक उद्देश्य से मेरी खुद की खोजी गयी व खुद के द्वारा प्रयोग की जा रही विधि शेयर की जा रही है। इसे निवेश सलाह के रूप में ना लेवें व आप अपने विवेक व अपनी क्षमता के अनुसार यदि इसका प्रयोग करना चाहें तो खुद की रिस्क पर करें। मैं महेश चन्द्र कौशिक सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट किसी भी नुकसान के लिये उतरदायी नहीं रहूंगा व इन सभी शेयरों में मैं स्वयं भी आरएसआई के आधार पर निवेश कर रहा हूं इसलिये इनमें मेरा निजि इन्टरेस्ट है।

पूर्व मे मैने इसी प्रकार ईटीएफ की दुकान का रिअल बेकटेस्ट मेरे हिन्दी ब्लोग पर शेयर किया था जिन्होनें नहीं देखा इस लिंक से देख सकते हैंः-

https://hindi.maheshkaushik.com/2023/04/etf.html

निफ्टी की दुकान एक RSI पर आधारित ट्रेडिग सिस्टम है। से कैसे ट्रेड करते हैं इसकी जानकारी के लिये आपको मेरे ये दो वीडियो देखने चाहिये

1. https://www.youtube.com/watch?v=c7PDiwxNXqM



2. https://www.youtube.com/watch?v=jH1c9I3eT8I



अब वीडियो में जो नियम बताये गये हैं उनको संक्षेप में वर्णित कर देता हूंः-

1. निफ्टी की दुकान में सिर्फ निफ्टी 50 व निफ्टी नेक्सट 50 के ब्लूचिप शेयरों में ही ट्रेड करते हैं।

2. जब आरएसआई 35 से कम हो जाती है तो इसकी गूगल फायनेंस शीट जो Auto अपडेट होती है वो बताती है कि अब इस शेयर को खरीदना प्रारंभ करना है हम मार्केट बंद होने के बाद की आरएसआई लेते हैं गूगल शीट देरी से अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने से पहले चैक कर लेवें कि गूगल शीट में आज की डेट अपडेट हो गयी है क्या? अक्सर ये रात को 12 बजे बाद अपडेट होती है इसलिये आर्डर लगाने के लिये मार्केट खुलने से पहले सुबह 6 से 9 का समय सबसे अच्छा रहता है।इसकी गूगल शीट को इस लिंक से अपने गूगल ड्राईव में नये नाम से काॅपी करके सेव कर सकते हैंः-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/18eXJ5DCDswBMw9Qfq1YbJDhYZan55M3NmIPs2Td164k/edit?usp=sharing

3.जिसकी आरएसआई 35 से कम हो उसके क्लोज प्राईस पर आफ्टर मार्केट आर्डर से अगले दिन के लिये आर्डर लगाकर खरीदते हैं।

4. यदि एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो तो जिसकी सबसे कम हो पहले उसको खरीदते हैं इसमें एक दिन में एक ही शेयर खरीदना है इससे ज्यादा नहीं इसलिये याद रखें एक से ज्यादा शेयरों की आरएसआई 35 से कम मिले तो पहले वो खरीदेगें जिसकी RSI सबसे कम है।

5.आरएसआई कम होने वाला शेयर बिअर फेज में होता है व इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि अब और नहीं गिरेगा इसलिये इस विधि में एक बार में खरीददारी की जगह आर एस आई 35., 30, 25, 20, 15, 10, 5 से कम होने पर 7 बार तक खरीददारी करके ऐवरज प्राईस कम से कम करने का प्रयास किया जाता है। बीच में कहीं भी बाउंस बैक आ जाये आपको 6.28 प्रतिशत से उपर प्रोफिट ऐवरेज प्राईस पर मिल जाये तो निकल जाना है।

6. यह 6.28 प्रतिशत का प्रोफिट कम नहीं होता है। इसका निर्धारण मैने लम्बी रिसर्च के बाद किया है जिसको आपको कभी शेयर मार्केट की फिजिक्स नाम से नये वीडियेा में समझाउंगा या मेरी आने वाली 9 वीं किताब में इसकी पुरी रिसर्च मिलेगी। फिलहाल समझ लेवें कि भौतिक विज्ञान में पाई का मान 3.14 के लगभग होता है पूरी सृष्टि ईश्वर अल्लाह गाॅड वाहे गुरू के जिन नियमों से चलती है उनमें पाई के मान का आश्चर्यजनक उपयोग मिलता है मैने मेरी रिसर्च से पहले इस 2.75 प्रतिशत या 3 प्रतिशत व 2 पाई को 6 प्रतिशत समझा था परन्तु फिर मैेने पाया कि यह वास्तव में 3.14 है जो पाई के मान के बराबर है। तथा प्रोफिट बुकिंग के लिये 2 पाई के बराबर 6.28 प्रतिशत से उपर का आंकड़ा सबसे अच्छा रहता है।

7. यदि सिंगल लेग सिस्टम से 5000 से निवेश प्रारंभ करते हैं व 6.28 प्रतिशत प्रोफिट मे से ब्रोकेरेज व आयकर काटने के बाद जो बचे उसका आधा खुद अपने खर्चों को चलाने के लिये Self Dividend ले लेवें व आधा वापस मिलाकर अगले स्टेप में निवेश कर देवें तो आश्चर्यजनक रूप से 338 बार ऐसा प्रोफिट बुक करने पर ये 5000 रूपये 1 करोड़ रूपयों तक बढ़ जाते हैं व इस पुरी प्रक्रिया में आधा प्रोफिट खुद को सेल्फ डिवीडेन्ड देने से 1 करोड़ रूपये का सेल्फ डिवीडेन्ड भी मिल जाता है। कुल मिला कर 338 स्टेपस में 5000 से 2 करोड़ बन जाते हैं । इसे उपर के वीडियो में समझाया गया है तथा इसी का प्रेक्टिकल प्रयोग यहां बैकटेस्ट के रूप में दिखेगा।

याद रखें यह सिंगल लेग सिस्टम कोई पोंजी स्कीम या बड़ा रिर्टन दिखाकर आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिये लालायित करने की विधि नहीं है। आप सदैव अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार ही निवेश करें व हमेंशा याद रखें कि शेयर मार्केट रिस्की होता है व यहां रिर्टन की कोई गारंटी नहीं होती यह सिंगल लेग विधि सिम्पल कम्पाउंडिंग है जिसमें हम जल्दी स्टेप पूर्ण करने के लिये यदि हमारे पास एक्सट्रा फंड होता है तो बगैर प्रोफिट बुकिंग किये अगले स्टेप की खरीददारी पहले ही कर लेते हैं ताकि स्टेप जल्दी पूर्ण हो सके। यदि फंड खत्म हो जाये तो अगले स्टेप के लिये प्रोफिट बुकिंग का इंतजार करते हैं। बाकी इसमें मेरा कोई कमीशन लालच या शुल्क नहीं है आपको सिगंल लेग विधि से निवेश करना चाहिये या नहीं करना चाहिये वो आपको खुद अपने स्व विवेक से निर्णय करना चाहिये। यह मेरी खुद की यात्रा आपको कम्पाउंडिग सीखाने के उद्देश्य से वर्णित की जा रही है इसका उद्देश्य आपको निवेश करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु झूठा दावा करना नहीं है। आपका निर्णय आपको स्वविवेक से व अपने निवेश सलाहाकार की सलाह से ही करना है।

7A. सिंगल लेग सिस्टम में हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार किये बगैर अगले स्टेप में खरीददारी ग्रोथ एमांडट जोड़कर ही करते हैं क्यों कि इससे जल्दी जल्दी आगे बढ़ने में सहायता मिलती है इसलिए हम इसमें 30 स्टेपस का ग्रोथ एमांउट सहित पूरा पैसा एक साथ लेकर चलते है। जैसे उपर की शीट में 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित लगभग 200000 रूपये होते है। इसलिये मैने 2 लाख रूपये अलग करके 5000 से खरीददारी प्रांरभ की है। अब मैं अपनी इस अलग कैपिटल से 30 स्टेपस तक ग्रोथ एमांउट सहित खरीददारी कर सकता हूं व बगैर प्रोफिट बुक हुए पहले ही ग्रोथ एमाउंट जोड़ कर खरीदूं तो भी 30 स्टेपस तक पैसा कम नहीं पड़ता।

शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये 2 लाख रूपये कभी कम नहीं पड़ेगें आगे जाकर कम पड़ गये तो मैं इसमें और भी नयी राशि थोड़ी बहुत अपनी क्षमता अनुसार जोड़ सकता हूं या राशि कम पड़ जाये तो नयी खरीददारी के लिये हम प्रोफिट बुकिंग का इंतजार कर सकते हैं परन्तु पहले से ग्रोथ एमाउंट एडड करके चलने से स्टेपस जल्दी कवर होते हैं। 

मैने लालच ना रखकर लगभग 5 लाख लगाने की क्षमता थी तो इसे 2 लाख से ही चालु किया है वो भी प्रथम स्टेप सिर्फ 5000 से क्यों कि आगे स्टेपस में एमाउंट बढ़ने पर हमें एक्स्ट्रा राशि एडड करनी पड़ सकती है। जो नये है वो ये समझ नहीं रहे कि बगैर प्रोफिट बुकिंग किये ग्रोथ एमाउंट कैसे एडड कर दी उनको मेरी 2 लाख से 20 करोड़ वाली यात्रा के सभी 4 वीडियो देखने की सलाह है तभी उनके सही समझ आयेगा इसकी प्लेलिस्ट का लिंक दे रहा हूंः-

https://youtube.com/playlist?list=PL-X8WTMcEbY-MRtbdRfqDPn6GUaLj1CRl&si=nvN4-XTJAzhVR1JT

8. ऐवरेज करने में जल्दबाजी नहीं करनी है। यह नहीं है कि आपने 35 से नीचे आरएसआई पर किसी शेयर को खरीदा तथा वो 30 से नीचे बंद होता है तो उसे ऐवरेज के लिये खरीदने से पहले 2 बातें चैक करनी हैः-

अ. पहली बात कि उस दिन शीट मे दूसरा कोई नया शेयर खरीदने योग्य है तो पहले उसको खरीदना है। अर्थात हम दुकान को ज्यादा से ज्यादा डायवर्सिफाईड रखने का प्रयास रखते हैं । यदि दुसरा कोई  नया शेयर खरीदने की रेंज में नहीं आया हो तब अन्य शेयरों पर विचार करना है। उसमें पहले आरएसआई के स्तर देखने हैं कि आप एक खरीदददारी 35 के स्तर से नीचे करते हैं तो ऐवरेज हेतु खरीद कम से कम 30 के स्तर के नीचे होनी चाहिये यदि आपने 30 के स्तर के नीचे भी ऐवरेज कर लिया है तो अगला ऐवरेज 25 के स्तर के नीचे होना चाहिये।

ब. दूसरी बात यह चैक करनी है कि ऐवरेज के लिये खरीद करते समय आपके शेयर का बाजार भाव आपकी पिछली खरीद प्राईस से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होना चाहिये। अब मान लो 3 शेयर ऐसे हैं जो ऐवरेज करने योग्य है एक ही आरएसआई 20 के नीचे चली गयी है दूसरे की 25 के नीचे चली गयी है तीसरे की 30 नीचे चली गयी है तो आपको यह देखना है कि तीनों में से ऐसा कौनसा शेयर है जो अपनी पिछली खरीद से ज्यादा से ज्यादा गिरा हुआ है मानलो एक शेयर 2.80 प्रतिशत ही पिछली खरीद से गिरा है पर उसकी आरएसआई 20 से नीचे हैं , दूसरा 3.15 प्रतिशत गिरा हुआ है उसकी आरएसआई 25 के स्तर के नीचे है तीसरा 10 प्रतिशत गिर गया है व उसकी आरएसआई 30 से नीचे है तो पहले सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत गिरे हुये में खरीददारी करनी है बाकी के लिये अगले दिन वापस शीट चैक करके फैसला करेगें। यहां याद रखें प्रतिशत में गिरावट ऐवरेज प्राईस से ना लेकर पिछली अतिंम खरीद से लेनी है।

9- किसी भी स्तर पर आपका शेयर यदि आपके ऐवरेज प्राईस से 20 प्रतिशत से ज्यादा गिर जाता है तो समझ लो वो लाॅन्ग टर्म बीअर फेज में आ गया है इसलिये उसको इस सिस्टम से बाहर करना है व उसकी जान बचाने के लिये उसमें निवेशीत राशि की लगभग 1/15 मंथली राशि से उसको तब तक ऐवरेज करना है जब तक वो 6 प्रतिशत से उपर लाभ में ना आ जाये इसका वीडियो इस लिंक पर देख सकते हैंः- https://www.youtube.com/watch?v=k-RZqUOfWCs


अब ये नियम आपको लगता है कि आपको समझ नहीं आ रहे तो टेंशन ना लेवें आपके लिये ही ये प्रैक्टिकल रिअल बैक टेस्ट दिया है मेरी प्रतिदिन की खरीद बिक्री के 3 माह के आंकड़े आप पढेंगें तो सब बातें समझ आ जायेगी।

28 August 2024

आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे सिर्फ Adani Power की 35 से कम RSI 33 के लगभग थी इसलिये मैं आज से भगवान का नाम लेकर ये आम का पेड़ लगा रहा हूं इसमें लगभग 2 लाख कैपिटल हो तो पहला निवेश 5000 का करना है ये आपने उपर के वीडियो में सीखा है। इसलिये आडानी पावर के 27 अगस्त 2024 के क्लोज प्राईस 654.10 पर आठ शेयर लेता हूं तो ये 5000 से उपर 5232.80 रूपयों के बैठते हैं। इसमें मेरे बा्रेकरेज व चार्जेज 12.39 रूपये लगे। असल में मुझे 5000 से कम निेवेश नहीं करना शेयर टूकड़ों में नहीं मिलता इसलिये 8 शेयर खरीदने पर 5000 से उपर निवेश हुआ इसका स्क्रीनशाॅट में शेयर कर रहा हूंः-


29 August 2024
आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे सिर्फ की 35 से कम आरएसआई का एक शेयर अडानी पावर की आरएसआई भी 28.05के लगभग अर्थात 30 से नीचे के स्तर पर आ गयी थी परन्तु यह मेरी पिछली खरीद 654.10 के 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ नहीं था अर्थात इसका क्लोज प्राईस यदि 633.57 के नीचे होता तो मैं ऐवरेज के लिये आज खरीद सकता था परन्तु अभी मैने जल्दबाजी नहीं करके आज की गेंद को खाली जाने दिया।
30 August 2024
आज सुबह 7 बजे देखा तो  शीट मे  35 से कम आरएसआई के 2 शेयर थे अडानी पावर की आरएसआई भी 29.95  के लगभग अर्थात 30 से नीचे के स्तर पर आ गयी थी परन्तु एक नया शेयर अम्बूजा सीमेंट भी था जिसकी आरएसआई 35 के थोड़ी सी नीचे 34.98 के आस पास शीट बता रही थी, शीट के नियमानुसार नया शेयर हो तो पहले उसको ही लेना है। 

इसलिये आज सिंगल लेग की विधि से 5114.13 से उपर का निवेश करना था । अतः 9 शेयर अम्बूजा सीमेंट के 612.50 पर आज ले लिये कुल निवेश 5512.50 पैसे का हुआ ब्रोकरेज व पैसों की जानकारी मैने इस एक्सेल शीट में अपडेट कर दी हैः-

2 सितम्बर 2024
    आज सुबह शीट में Adani Power और ATGL दोनों की आरएसआई  35 से कम थी। चूंकि Adani Power पहले से होल्ड है परन्तु शीट में नया शेयर ATGL आया है जिसकी RSI 35 से कम है इसलिये आज इसको 29 अगस्त के क्लोज प्राईस 847.85 पर इसके शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। इस विधी में उक्त पर दी गयी कम्पाउंडिग शीट के अनुसार आज कम से कम 5230.87 के शेयर खरीदने हैं। 
    यहां हम प्रोफिट बुकिंग हो या ना हो ग्रोथ एमांउट हर स्टेप पर एड कर देते हैं क्यों कि जिसने जन्म लिया है वो मरेगा ही यानि आज नहीं तो कल कभी न कभी प्रोफिट बुकींग हो जायेगी तब हम गणना शीट में शेयर को येलो की जगह ग्रीन कलर का कर देगें। यदि शेयर दो तीन बार ऐवरेज किया हुआ होगा तो दो तीन स्टेप एक साथ प्रोफिट बुकिंग होने से एक साथ ग्रीन हो जायेगें। 
   खैर ये सब आगे आपको पता चलता रहेगा फिलहाल आज के बाजार में उपर ही चलता रहा व ATGL me शुक्रवार का क्लोज प्राईस आया ही नहीं उससे आर्डर कैंसिंल हो गया व आज का दिन खाली गया। 

3 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की असल में इस विधि का मजा यही है जब सब खरीद रहे होते हैं तब हम नहीं खरीदते जब सब बेच रहे होगें तब हम खरीदेगें। मेरे में पर्याप्त धैर्य है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
4 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की । जब मार्केट गिरेगा तब शीट में एक साथ इतने ज्यादा शेयर आ जायेगें कि आप अभी सोच भी नहीं सकते एण्ड यह मार्केट का नियम है कि हमेंशा मार्केट उपर नहीं चलता कभी न कभी गिरता भी है। गिरे हुये मार्केट में ज्यादा शेयर शीट में आ गये तो भी आपको गिरावट के हर स्तर पर खरीदने का मौका मिलता रहे इसलिये यह नियम रखा है कि एक दिन में एक ही नया शेयर खरीदना है। तो अभी नया शेयर शीट में आने के लिये कल तक का इंतजार करेगें।
5 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की । अब आप यह मत सोचें कि मैं अभी मार्केट से बाहर ही बैठा हूं जैसा कि आप जानते हैं कि मै मेरे अलग अलग डीमेट खातों में मेरी अलग अलग विधियों का प्रयोग करके मेरी लगभग सभी विधियों का प्रयोग करता हूं जो अलग अलग समय अलग अलग विधि प्रोफिट देती है। जैसे आज मैने मेरे एसबीआई के खाते में कन्सोलीडेटेड ब्रेकआउट से GNFC के लगभग 23000 रूपये के शेयर खरीदे इस विधि को हमने 15000 से चालु किया था इसमें लाॅट साईज बढ़ते बढ़ते 23000 के आसपास आ गयी है। इसकी रिअल प्रोफिट बुकिंग आदि की डीटेल इस वीडियो में बतायी गयी थीः-


इसी प्रकार जीरोधा के खाते में कल शेयरजिनियस स्विगं ट्रेडिंग मैथ्ड से MEDPLUS के शेयर खरीदे इस प्रकार मैं खाली इस एक विधि के भरोसे नहीं हूं बाकि खातों में बाकी विधियों से भी खरीददारी व प्रोफिट बुकिंग सतत कर रहा हूं।
6 सितम्बर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की।यद्पि SIEMENS के शेयर की आरएसआई 35 के एकदम नजदीक 35.37 थी परन्तु और साथ ही शेयर बाजार मे जो लोग Rule Follow नहीं करके अनुशासनहीनता करते हैं वो कभी भी शेयर बाजार में बड़ी कामयाबी नहीं पाते इसलिये मैं जल्दबाजी करके इसे नहीं खरीद रहा के अनुसार से नीचे आयेगा तो ही खरीदेगें नहीं तो पुरा सप्ताह खाली गया तो गया कभी आगे ऐसा समय भी आयेगा जब रोज खरीददारी हो रही होगी व उल्टा कैश कम पड़ने लगेगा। 
  इस विधि में आर एस आई 35 से कम होने का अर्थ भी यही है कि इस शेयर में पिछले 14 दिनों से ज्यादातर दिनों में गिरावट ही हावी रही है।  इसलिये उसकी आरएसआई 35 से भी नीचे क्लोज हो गयी हो तब पहली खरीददारी करनी होती है। 
    इसलिये आज भी कोई शेयर नहीं खरीदा पहले वाले दोनो होल्ड है उनमें Ambuja Cement 3.01 प्रतिशत प्रोफिट में आ गया है यानी एक पाई के मान के लगभग हो गया है परन्तु हमें 2 पाई 6.28 प्रतिशत से उपर चाहिये इसलिए होल्ड है। दूसरा Adani Power 1.71 प्रतिशत नोशनल लाॅस में है।
9 सितम्बर 2024
7 व 8 सितम्बर को शनिवार रविवार होने से मार्केट बंद था आज 9 सितम्बर को सुबह 9 बजे से पहले शीट में देखा तो बहुत से शेयर ऐसे आ गये थे जिनकी आरएसआई 35 से कम होकर ओवरसोल्ड जोन में आ गये हैं जो कि निम्न प्रकार हैः-
1-SBIN RSI  32.98
2-Can Bank RSI 32.79
3. BEL RSI 34.16
4. PNB RSI 33.66
5. SIEMENS RSI 32.79
6. BANKBARODA RSI 33.44
7. IRFC RSI 32.16
अब नियम यही कहता है कि यदि नया शेयर उपलब्ध हो तो पहले उसे खरीदना है आज उपर आये सभी शेयर नये ही है परन्तु नियम के अनुसार एक दिन में एक से ज्यादा शेयर में खरीददारी नहीं करनी ताकि आगे गिरावट और बढ़े तो गिरावट के हर स्तर पर खरीददारी का मौका मिल सके।
दूसरा नियम यह है कि यदि एक से ज्यादा शेयर खरीदने के लिये उपलब्ध हो तो इनमें भी जिसकी आरएसआई सबसे कम हो उसे खरीदना है तो उक्त सूची में IRFC की आरएसआई 32.16 है जो 35 से नीचे भी है तथा उक्त सभी शेयरों में सबसे कम भी है।
इसलिये इसके क्लोज प्राईस 169.85 पर आज सिंगल लेग के तीसरे स्टेप के अनुसार 5230.87 की खरीददारी करनी है पूर्णाकं में 31 शेयरों का AMO आर्डर क्लोज प्राईस पर लगाया है। जो एक पैसा नीचे ही खुला लिमिट प्राईस में यदि आपका शेयर नीचे खुलता है तो आपको नीचे के प्राईस पर शेयर मिलते हैं। इसलिये 169.84 पर 31 शेयर खरीदे जिसमे ब्रोकरेज व अन्य चार्जेज मिला कर 5277.31 रूपये का निवेश हुआ इसको मैने सिंगल लेग शीट में भी अपडेट कर दिया है। उस शीट का लिंक इसी पोस्ट में उपर दिया हुआ है। आप लोग सिंगल लेग सिस्टम के स्थान पर इसे अपनी कैपिटल को 30 समान भागों में बांटकर भी यूज कर सकते थे मैं थोड़ा ज्यादा लालची हूं इसलिये सिंगल लेग सिस्टम यूज कर रहा हूं दूसरा आगे जाकर यदि प्रोफिट बुकिंग कम होने से कैपिटल कम पड़ गयी तो मैं अतिरिक्त राशि भी एड कर सकता हूं तथा अनुभवी होने से व मेरा खुद का पैसा होने से मेरे पास होल्ड रखकर प्रोफिट बुकिंग का इंतजार करने की भी क्षमता है। 

इसलिये आप अपनी क्षमता के अनुसार ही हमेंशा शेयर बाजार में कार्य करें। एक पुलिस वाले एएसआई साहब मेरे मित्र हैं एक दिन मेरे साथ कार में आये थे उन्होने मुझे बताया था कि वो अपनी कैपिटल को 30-40 भागों में ना बांटकर 50 भागों में बांटकर निवेश करते हैं तथा इससे उनकी कैपिटल कैसी भी गिरावट में कम नहीं पड़ती तथा गिरावट में भी खरीदने की क्षमता रहने से उन्होने आसानी से लाखों रूपयों का प्रोफिट बुक कर लिया है। खैर यहां यह सब बताने का उद्देश्य आपको लालच देकर निवेश के लिये प्रोत्साहित करना नहीं है शेयर बाजार में सब कुछ अनिश्चित है यहां लालच तो बिल्कुल ना करें। आज के स्क्रीन शाॅट में जो INDR लिखा है वो है ये IRFC का आईसीआईसीआई का कोड है दूसरा जो शेयर NIPSIL दिख रहा है वो मेरी सिल्वरबीज में 1100 रूपये महिने की लान्ग टर्म एसआईपी है जो कि कल इसके साथ में अपने आप ट्रिगर हयी है जिसका इस विधि से कोई लेना देना नहीं है।
10 सितम्बर 2024
 10 सितम्बर को सुबह 9 बजे से पहले शीट में देखा तो बहुत से शेयर ऐसे आ गये थे जिनकी आरएसआई 35 से कम होकर ओवरसोल्ड जोन में आ गये हैं जो कि निम्न प्रकार हैः-
1-SBIN RSI  34.02
2-ONGC RSI 34.61
3. PNB RSI 32.99
4. COAL INDIA RSI 34.01
5. SIEMENS RSI 30.88
6. BANKBARODA RSI 33.19
7. IRFC RSI 30.61
8. ATGL RSI 32.82
आज सबसे कम आरएसआई IRFC के शेयर की 30.61 थी परन्तु यह शेयर हमने पहले ही खरीदा हुआ है जो 35 से कम आरएसआई वाले स्तर का खरीद लिया है इसलिये इसको दुबारा खरीदने के लिये इसमें तीन शर्तें पूर्ण होनी जरूरी हैः-
1. पिछली खरीद 35 में कम आरएसआई के स्तर की है इसलिये इसकी आरएसआई 30 से कम होनी जरूरी है जो कि नहीं हुयी है।
2. पिछली खरीद से 3.14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा हुआ होना भी शर्त 1 के साथ जरूरी है जो कि नहीं गिरा है।
3. शीट में कोई नया शेयर खरीदने के स्तर पर नहीं होना चाहिये जबकि आज इसके अलावा 7 शेयर और भी है जो ओवरसोल्ड जोन में हैं इसलिये पहले डायवर्सिफिकेशन को प्राथमिकता देनी है उसके बाद ऐवरेज की सोचनी है।
इसलिये आज इसको छोड़कर बाकी 7 में चैक किया तो SIEMENS की आरएसआई 30.88 थी जो सबसे कम थी आज सिंगल लेग के अनुसार कम से कम 5350.27 का निवेश करना था परन्तु का क्लोज प्राईस ही 6558.25 है इसलिये इसका कम से कम 1 शेयर तो लेना ही होगा। अतः इस क्लोज प्राईस 6558.25 पर एक शेयर खरीदा ब्रोकरेज सहित 6574.25 का निवेश हुआ।
11 सितम्बर 2024
आज सुबह 7 एएम पर शीट में ONGC, SBIN, PNB, SIEMENS, BANKBARODA, ATGL, IRFC की आरएसआई 35 से कम थी इनमें से दो शेयर IRFC , SIEMENTS पहले ही खरीदे हुये हैं परन्तु 10 सितम्बर वाले दिन जो नियम समझाये थे उसके अनुसार इनको अभी वापस खरीदने का समय नहीं आया है व शीट में आज सबसे कम आरएसआई वाला शेयर ATGL था जिसकी आरएसआई 32.49 थी आज मुझे 5472.40 का कम से कम निवेश करना था इसलिये इसके क्लोज प्राईस 813.55 पर 7 शेयर खरीदे ब्रोकरेज व चार्जेज सहित कुल निवेश हुआ 5708.80 रूपये का।
12 सितम्बर 2024
आज सुबह 35 से कम आरएसआई वाले निम्न शेयर थेः-
TATASTEEL
TATAMOTORS
CANBANK
SIEMENS
BANKBARODA
ATGL
ADANIPOWER
व कुछ शेयरों की आरएसआई 30 से कम भी हो गयी जो निम्न थेः-
SBIN
PNB
IRFC
ONGC
अब इनमें से ONGC का शेयर पहले खरीदा हुआ नहीं है तथा इसकी आरएसआई 28.60 इन सबमें सबसे कम है। इसलिये आज 338 स्टेपस की विधि के अनुसार इसके 5597.32 रूपयों के शेयर खरीदने हैं। इसके क्लोज प्राईस 285.30 पर इसके 20 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया। आज ONGC उपर ही खुला व पुरे दिन पिछले दिन के क्लोज प्राईस पर या उससे नीचे नहीं आया इसलिए इसका आर्डर एक्सपायर हो गया व आज इसके शेयर नहीं खरीदे गये।
13 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moroes
PNB
ATGL
IRFC
इनमें से PNB ऐसा नया शेयर था जिसकी आरएसआई सबसे कम 33.97 थी आज कल वाले स्तर 5597.32 के लिये ही आर्डर लगाना था क्यों कि कल कोई खरीददारी नहीं हुयी। इसलिये PNB के क्लोज प्राईस 108.72 पर पूर्णांक में 52 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया जो कि ट्रिगर नहीं होने से कोई खरीददारी नहीं हुयी।
16 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
ATGL RSI 29.28
IRFC RSI 32.86
अब दोना ही शेयर पहले से खरीदे हुये हैं और कोई नया शेयर शीट में नहीं है। अब हमें यह चैक करना है कि इनमें से कौनसा शेयर ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की योग्यता रखता है।
हमने IRFC का शेयर 35 से कम स्तर पर खरीदा था उसको ऐवरेज आउट करने के लिये अब आरएसआई 30 से कम होनी चाहिये जो कि अभी नहीं हुयी है।
हमने ATGL का शेयर 35 से कम के स्तर पर खरीदा था इसकी आरएसआई 30 से कम हो चुकी है अर्थात इसने ऐवरेज आउट करने की एक शर्त पूरी कर ली है। परन्तु दूसरी शर्त के अनुसार यह अपनी पिछली खरीद के मूल्य 813.55 से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा हुआ होना चाहिये। अब आज का इसका प्राईस 802.50 है जबकि पिछली खरीद 813.55 से 3.14 प्रतिशत नीचे का स्तर ( आप हमेशा पिछली खरीद को 0.9686 से गुणा करके सीधे यह स्तर निकाल सकते हैं।) 788 रूपये बनता है। इसलिये अभी इसका भाव 788 से नीचे आने के बाद ही यह ऐवरेज आउट के लिये खरीदने के योग्य होगा।
अतः आज किसी भी शेयर को खरीदने का आर्डर नहीं लगाया। धैर्य रखकर हमें अपनी दुकान के लिये धीरे धीरे खरीददारी करनी होती है।
17 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
ATGL RSI 33.97
IRFC RSI 29.31
अब दोना ही शेयर पहले से खरीदे हुये हैं और कोई नया शेयर शीट में नहीं है। अब हमें यह चैक करना है कि इनमें से कौनसा शेयर ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की योग्यता रखता है।
हमने IRFC का शेयर 35 से कम स्तर पर खरीदा था उसको ऐवरेज आउट करने के लिये अब आरएसआई 30 से कम होनी चाहिये जो कि 30 से कम हो चुकी है ।
       हमने ATGL का शेयर 35 से कम के स्तर पर खरीदा था इसकी आरएसआई आज भी 35 से 30 के बीच ही है। अर्थात  IRFC ने ऐवरेज आउट करने की एक शर्त पूरी कर ली है। दूसरी शर्त के अनुसार यह अपनी पिछली खरीद के मूल्य 169.85 से कम से कम 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा हुआ होना चाहिये। अब आज का इसका Close प्राईस 163.96 है , पिछली खरीद 169.85 से 3.14 प्रतिशत नीचे का स्तर ( आप हमेशा पिछली खरीद को 0.9686 से गुणा करके सीधे यह स्तर निकाल सकते हैं।) 164.51 रूपये बनता है। इसलिये द्वारा दोनो शर्तें पूरी करने के कारण आज के स्तर 5597.32 के हिसाब से पूर्णांक में इसके 35 शेयर खरीदे जिसमें ब्रोकरेज एवं चार्जेज मिलाकर कुल 5752.87 रूपये का निवेश हुआ।
सिंगल लेग सिस्टम में आगे जाकर कैपिटल कम पड़ने से प्रोफिट बुक करने का इंतजार करने के या ऐवरेज आउट के लिये कैपिटल नहीं शेष रहने जैसे कुछ नेगेटिव पोइंट तो है परन्तु हम विवेक रखेगें यदि मेरी क्षमता 5 लाख की है तो इसमें से 3.75 लाख तक डालने के बाद हम 25 प्रतिशत कैपिटल को ऐवरेज आउट करने के लिये आगे के स्तरों के लिये रिजर्व रखकर कुछ प्रोफिट बुक होने तक नये शेयरों की खरीद रोक देगें। समस्या है तो इलाज भी होता है सिर्फ विवेक रखना चाहिये।
      परन्तु इस सिस्टम का सबसे बड़ा पोजीटीव पोइंट यह है कि एक तो कम स्टेपस में कैपिटल जल्दी ग्रो हो जाती है। दूसरा पोजीटीव पोइंट ऐवरेज आउट के लिये खरीद पिरामिड स्टाईल से होना है अर्थात निचे के स्तरों की ऐवरेज आउट ज्यादा पूंजी से होने के कारण ऐवरेज प्राईस सामान्य ऐवरेज प्राईस से ज्यादा कम होता है व प्रोफिट बुकिंग जल्दी होने की सभावना उतनी ही बढ़ जाती है। खैर कम समझ आया हो तो आगे पढ़ते रहिये 30 नवबंर तक मैं रोज अपडेट दूंगा उसके बाद मान लूंगा कि आप सब समझ गये।
18 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moters RSI  33.14
IRFC RSI 26.19
ATGL RSI 31.00
REC Ltd 34.12
PFC RSI 34.57
HAL 34.88
इनमें से IRFC और ATGL पहले से होल्ड है। इसलिये शीट में नये आये शेयरों में से TATAMOTERS की आरएसआई सबसे कम होने से आज के स्तर 5725.09 के लिये टाटा मोटर्स के क्लोज प्राईस 974.95 पर पूर्णांक में इसके 6 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया। जो कि ट्रिगर हो गया व ब्रोकरेज तथा चार्जेज मिला कर 5863.84 का निवेश हुआ।
19 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से नीचे थीः-
Tata Moters RSI  31.11
IRFC RSI 24.67
ATGL RSI 29.20
REC Ltd 34.67
SRF RSI 34.80
HAL RSI 34.04
Zydus Life 34.07
इनमें से IRFC और ATGL पहले से होल्ड है। इसलिये शीट में नये आये शेयरों में से HAL की आरएसआई सबसे कम होने से आज के स्तर 5855.77 के लिये HAL के क्लोज प्राईस 4437.65 पर पूर्णांक में इसके 2 शेयर खरीदने का एएमओ आर्डर लगाना पड़ता 2 शेयरों के लिये वांछित राशि 8875.30 होती जो आज के स्तर से बहुत उपर हो जाती । इसलिये हमारे पास दूसरा विकल्प Zydus Life का भी था जिसकी आरएसआई 34.07 थी जो कि HAL की आरएसआई 34.04 से मामूली उपर थी इसलिए आज के स्तर के लिये Zydus Life के क्लोज प्राईस 1079.95 पर इसके 6 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। जो कि 1079.95 के भाव पर 6 शेयर आ गये ब्रोकरेज व चार्जेज मिला कर 6494.61 का निवेश हुआ।
20 सितम्बर 2024
आज भी शीट मे पहले से खरीदे शेयरों के अलावा HAL ऐसा शेयर था जिसकी की आरएसआई 35 से नीचे 32 के आसपास थी इस ब्लाॅग पोस्ट को समय पर अपडेट नहीं कर पाने से सही आरएसआई मुझे याद नहीं है। अब HAL का प्राईस ज्यादा है व आज के स्तर 5989.44 की तुलना में इसके क्लोज प्राईस 4231.80 पर दो शेयर खरीदते हैं तो 8463.60 रूपये का निवेश होता है। परन्तु कल भी हमनें HAL को टाल दिया था इसलिये बार बार टालने की अपेक्षा आज इसका आर्डर लगा देना ही उचित है जिससे एक बार खरीद हो जाने के बाद बार बार टालना नहीं पड़ेगा अभी कैश भी पर्याप्त पड़ा है इसलिए आज इसके 2 शेयर खरीदे जो कि 4231.80 से शेयर नीचे ही खुला इसलिये थोड़े सस्ते में 4229.95 पर ही आ गये ब्रोकरेज व चार्जेज मिला कर 8479.87 का निवेश हुआ।
23 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
ONGC RSI 34.86
TATAMOTERS RSI 34.16
HAL RSI 34.23
ATGL 32.71
ZYDUSLIFE 29.72
इसमें ONGC के अलावा बाकी सब शेयर पहले से खरीदे हुये व होल्ड है। अतः आज  ONGC के क्लोज प्राईस 286.25 पर आज के स्तर 6126.16 के लिये इसके 22 शेयर खरीदने का लगा दिया।जो पुरे दिन में ट्रिगर नहीं होने से कैंसल हो गया इसलिये आज ना कुछ खरीदा ना कुछ बेचा।
24 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
TCS RSI 34.80
TATAMOTERS RSI 34.51
IRFC RSI  33.40
ZYDUSLIFE 29.98
इसमें TCS के अलावा बाकी सब शेयर पहले से खरीदे हुये व होल्ड है। अतः आज  TCS के क्लोज प्राईस 4268.50 पर आज के स्तर 6126.16 के लिये इसके 2 शेयर खरीदे ब्रोकरेज सहित 8523.18 का निवेश हुआ। जो आज के स्तर 6126.16 से बहुत ज्यादा है परन्तु यदि मैं 1 शेयर खरीदता तो 4268.50 का ही निवेश होता इसलिये मुझे 6126.16 का कम से कम निवेश करना है व भारत में शेयर दशमलव में नहीं आते पूर्णांक में ही खरीद सकते हैं अतः 2 शेयर खरीदने पड़े। इस प्रकार जो स्तर से थोड़ी ज्यादा राशि की खरीददारी है उस पर जो प्रोफिट बुक होगा उसे आगे ग्रोथ में इस्तेमाल ना करके सेल्फ डिविडेड में ही एडड करेगें। 
प्रथम प्रोफिट बुकिंगः- आज Siemens में प्रथम प्रोफिट बुकिंग हुयी जो कि 6.39 प्रतिशत के लगभग प्रोफिट बुक किया हालांकि बंद होते होते यह 8 प्रतिशत से उपर प्रोफिट पर था परन्तु प्रथम प्रोफिट बुकिंग करने के उत्साह में 6.39 प्रतिशत का दुकान का पहला प्रोफिट देखकर मन पर कंट्रोल नहीं हुआ। प्रोफिट बुकिंग टारगेट से कुछ उपर हुयी व इसमें निवेश भी इसके स्तर से थोड़ा सा उपर था इसलिये ग्रोथ एमांउट इसके स्तर के समान 122.13 ही रखी एक्स्टा प्रोफिट सेल्फ डिवीडेंड मे एडड किया जिससे सेल्फ डिवीडेंड 192.86 होता है। अब प्रथम प्रोफिट बुकिंग में हमेंशा गणपति जी के मंदिर या मेरे गुरू महाराज को अर्पित करता हूं। गुरू जी तो देवलोक हो चुके हैं उनके ट्रस्ट को इतनी कम राशि देते हुये शर्म आती है इसलिये यह प्रथम प्रोफिट बुकिंग गणपति जी के मदिंर कोे आज ही अर्पित कर दूंगा इसका छोटा सा वीडियो भी भरकर बाद में शेयर कर दूंगा जैसा ईटीएफ की दुकान वाले प्रथम प्रोफिट बुकिंग में किया था। प्रोफिट बुकिंग की बैलेंस शीट इसकी शीट में अपडेट कर दी है आप वहां देखकर सारा गणित समझ सकते हैं उस शीट का लिंक फिर से दे देता हूंः- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1yzZ8JUM-Qsh9SomYM9uIhvklJb6UkrTB/edit?usp=sharing&ouid=111573829003502969131&rtpof=true&sd=true
25 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
IRFC RSI  32.59
ZYDUSLIFE 29.29
यह दोनो ही शेयर पहले से होल्ड है। इनमें से IRFC पहले से ही 35 व 30 से नीचे के दो स्तरों पर खरीदा हुआ है इसलिये अभी 35 से नीचे के स्तर पर ऐवरेज करने के लिये पात्र नहीं है। दूसरा Zydus Life 35 के स्तर पर खरीदा था यह अभी 30 के स्तर से नीचे है परन्तु पिछली खरीद प्राईस के 3.14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे अभी नहीं आया है इसलिये यह भी ऐवरेज करने के लिये पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कोई आर्डर नहीं लगाया।
26 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
Tata Motors  RSI 33.71
IRFC RSI  30.83
ZYDUSLIFE 34.46
तीनों ही शेयर पहले से होल्ड है व हमारे नियमों के अनुसार इनमें से कोई भी ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
27 सितम्बर 2024
आज शीट में निम्न शेयरों की आरएसआई 35 से कम थीः-
IRFC RSI  30.74
IRFC शेयर पहले से होल्ड है व हमारे नियमों के अनुसार  ऐवरेज आउट करने के लिये खरीदने की पात्रता नहीं रखता है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
30 सितम्बर 2024
आज IRFC को छोड़कर सभी शेयरों की आरएसआई 35 से उपर थी IRFC की आरएसआई 30.72 थी जो इस स्तर के लिये पहले से ही खरीदा हुआ ह व नियमों के अनुसार ऐवरेज करने के स्तर पर भी नहीं आया है। यही इस विधि का मजा है कि इसमें सिर्फ गिरावट के समय शेयर मिलते हैं अभी बुल रन तेजी पर होने से कोई नया शेयर खरीदने लायक नहीं मिला इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
1 अक्टूबर 2024
आज सुबह चैक किया तो किसी भी शेयर की आरएसआई 35 से कम नहीं थी इसलिये आज कोई खरीददारी नहीं की असल में इस विधि का मजा यही है जब सब खरीद रहे होते हैं तब हम नहीं खरीदते जब सब बेच रहे होगें तब हम खरीदेगें। मेरे में पर्याप्त धैर्य है इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा।
03 अक्टूबर 2024
आज IRFC को छोड़कर सभी शेयरों की आरएसआई 35 से उपर थी IRFC की आरएसआई 31.34 थी जो इस स्तर के लिये पहले से ही खरीदा हुआ ह व नियमों के अनुसार ऐवरेज करने के स्तर पर भी नहीं आया है। यही इस विधि का मजा है कि इसमें सिर्फ गिरावट के समय शेयर मिलते हैं अभी बुल रन तेजी पर होने से कोई नया शेयर खरीदने लायक नहीं मिला इसलिये आज कुछ नहीं खरीदा। ऐसा होता है मार्केट इसी प्रकार से धैर्य की परीक्षा लेता है जिससे लोग उचें स्तर पर खरीद लेते हैं व मार्केट गिरने के बाद आकर्षक भाव दिखने पर पछताते हैं।
04 अक्टूबर 2024
30 सितम्बर से निफ्टी 50 निफ्टी नेक्सट 50 आदि इन्डेक्सों में से कुछ स्टाॅक हटा दिये हैं कुछ स्टाॅक नये जोड़ दिये गये हैं इनका विवरण आप मेरे Tweet में देख सकते हैं उसका लिंक हैः-https://x.com/mahesh_kaushik/status/1842028804174426142 
आज समय मिलने पर मैं आरएसआई वाली शीट में इनको अपडेट कर दूंगा। ऐसा कोई स्टाॅक नहीं बदला गया है जो पहले से हमारे पास होल्ड हो।
आज शीट में 35 से कम आर.एस.आई वाले शेयर LT, TCS, Reliance, Tatamotors, Godrejcp, LICI, Dabur, IRFC, आ गये इनमें से DABUR के शेयर की आर.एस.आई 24.93 सबसे कम होने व हमारे पास पहले से होल्ड नहीं होने के कारण आज के स्तर 6266 के लिये इसके 11 शेयर खरीदने का आर्डर फीड किया जो कि 580.20 के प्राईस पर 11 शेयर आ गये ब्रोकरेज व अन्य खर्च मिलाकर 6396.97 का निवेश हुआ।
07 अक्टूबर 2024
आज शीट में अनेक शेयर ऐसे थे जिनकी आरएसआई 35 से कम हो चुकी थी जैसे टाटा कन्ज्यूमर, एलटी, रिलायंस, टाटा मोटर्स, आईआरसीटीसी, गोदरेजसीपी, आरईसी, एलआइसी, डाबर, एटीजीएल,आईआरएफसी, डीमार्ट आदि इसमें से पहले से खरीदे हुये शेयरों के अलावा जो नये शेयर थे उनमें  DMART की आरएसआई 29.21 सबसे कम थी इसलिये आज के स्तर 6409.03 के लिये इसके 2 शेयर क्लोज प्राईस 4737.55 पर खरीदने का एएमओ आर्डर लगा दिया जो कि एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकरेज व चार्जेज मिलाकर 9463.10 का निवेश हुआ।
08 अक्टूबर 2024
हमनें खरीददारी करने में जल्दबाजी नहीं की अब देखिये सब्र का फल मीठा आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत सारे शेयरों की आर एस आई शीट में 35 से नीचे है कि मुझे सबके नाम लिखने में भी आलस हो रहा है। खैर नियमों के मुताबिक पहले के होल्ड शेयरों के अलावा LIC ऐसा शेयर है जिसकी आर.एस.आई सबसे कम 26.16 थी। इसलिये आज के स्तर 6555.33 के लिये इसके क्लोज प्राईस 931 पर इसके 8 शेयर खरीद लिये ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 7464.91 का निवेश हुआ है।
09 अक्टूबर 2024
आज टाटा मोटर, टाटा कन्जयूमर, टाईटन, एसबीआई लाईफ, इन्डूसिंड बैंक, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, एसआरएफ इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से टाटा मोटर, डीमार्ट, डाबर हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में GODREJCP की आरएसआई 24.96 सबसे कम होने से आज के स्तर 6704.96 के लिये इसके क्लोज प्राईस 1304.55 पर इसके 6 शेयर खरीद लिये ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 7845.43 का निवेश हुआ।।
10 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, टाईटन,  इन्डूसिंड बैंक, डीमार्ट, डाबर, रिलायंस, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट,, डीमार्ट, डाबर हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में INDUSIND BANK की आरएसआई 30.75 सबसे कम होने से आज के स्तर 6858.01 के लिये इसके क्लोज प्राईस 1341.55 पर इसके 6 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। जो पूरे दिन में ट्रिगर ही नहीं हुआ।
इस प्रैक्टिक्ल ट्रेडिंग प्रक्रिया में मैनें यह अनुभव किया कि मेरे होल्ड अनेक शेयरों जैसे ATGL, LIC, HAL, AMbuja Cement आदि में कई बार 3.14 प्रतिशत से उपर का टारगेट आ गया था तथा यदि मेरा प्रोफिट टारगेट 3.14 % ही होता तो मैं इन सबमें प्रोफिट बुक करके अपना पैसा आसानी से गिरते मार्केट में भी रोटेट कर सकता था। परन्तु मुझे ज्यादा ट्रेडिंग करना पसंद नहीं है मैं नहीं चाहता कि छोटी छोटी ट्रेडिंग से मेरी टर्नओवर बहुत ज्यादा बढ़ जाये तथा मुझे प्रोफिट बुकिंग की जल्दबाजी भी नहीं है मैं तो पैसे कम पड़ गये तो थोड़े बहुत नये पैसे भी डाल सकता हूं तथा इस बीच होल्डिंग पर मिले डीवीडेंड से भी लाभ ले लूंगा मेरे लिये 6.28 प्रतिशत से उपर का स्टैण्डर्ड प्रोफिट अच्छा है परन्तु जो ट्रेडर मानसिकता के फाॅलोवर हैं वो इससे प्रेरणा लेकर प्रोफिट टारगेट कम 3.14 प्रतिशत रखकर भी इसी प्रकार की शीट बना सकते हैं इससे स्टेपस कुछ बढ़ जायेगें। परन्तु जल्दी जल्दी कवर भी होगें।

2nd प्रोफिट बुकिंगः- आज HAL में 2nd प्रोफिट बुकिंग हुयी जो कि 6.49 प्रतिशत के लगभग प्रोफिट बुक किया । प्रोफिट बुकिंग टारगेट से कुछ उपर हुयी व इसमें निवेश भी इसके स्तर से थोड़ा सा उपर था इसलिये ग्रोथ एमांउट इसके स्तर के समान 136.72 ही रखी एक्स्टा प्रोफिट सेल्फ डिवीडेंड मे एडड किया जिससे सेल्फ डिवीडेंड 266.30 होता है। प्रोफिट बुकिंग की बैलेंस शीट इसकी शीट में अपडेट कर दी है आप वहां देखकर सारा गणित समझ सकते हैं उस शीट का लिंक फिर से दे देता हूंः- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1yzZ8JUM-Qsh9SomYM9uIhvklJb6UkrTB/edit?usp=sharing&ouid=111573829003502969131&rtpof=true&sd=true

प्रथम प्रोफिट बुकिंग गणेश जी के मंदिर में अपर्णः- जैसा कि मैने आपको 24 सितम्बर को सिमेंस के प्रोफिट बुकिंग के समय बताया था कि यह प्रथम प्रोफिट बुकिंग मैं गणेश जी के मंदिर में अर्पित करूंगा वो प्रोफिट मुझे 9 अक्टूम्बर को समय मिला व याद आया तब मैने गणेश जी को अर्पित कर दिया उस समय का आपके लिये छोटा सा वीडियो शाॅर्ट बनाया है जो आप निम्न लिंक से देख सकते हैं:- https://www.youtube.com/shorts/B5wmHNCwSag

11 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, टाईटन, रिलायंस, एशियन पेन्ट, अम्बूजा सीमेंट, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से अम्बूजा सीमेंट, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, डीमार्ट, डाबर हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में TATA ConSumer की आरएसआई 30.40 सबसे कम होने से आज के स्तर 6858.01 के लिये इसके क्लोज प्राईस 1114.15 पर इसके 7 शेयर खरीदे ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 7817.55 का निवेश हुआ।
14 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, टाईटन, ITC, रिलायंस, एशियन पेन्ट, अम्बूजा सीमेंट, Shree Cement, Indusind Bank, TCS, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से अम्बूजा सीमेंट, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, डीमार्ट, डाबर हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में Reliance की आरएसआई 32.18 सबसे कम होने से आज के स्तर 7014.56 के लिये इसके क्लोज प्राईस 2744.20 पर इसके 3 शेयर खरीदे ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 8251.62 का निवेश हुआ।
15 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, रिलायंस, एशियन पेन्ट, TCS, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से टाटा कन्जयूमर, रिलायंस, TCS, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में Asian Paints की आरएसआई 32.97 सबसे कम होने से आज के स्तर 7174.68 के लिये इसके क्लोज प्राईस 3039.15 पर इसके 3 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि आज ट्रिगर नहीं होने से कोई शेयर नहीं खरीदा गया।
16 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, रिलायंस, SBI LIFE, NESTLE, TCS, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से टाटा कन्जयूमर, रिलायंस, TCS, डीमार्ट, डाबर, गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्ट हमारे पास पहले से होल्ड है। नये शेयरों में NESTLE की आरएसआई 34.68 सबसे कम होने से आज के स्तर 7174.68 के लिये इसके क्लोज प्राईस 2484.25 पर इसके 3 शेयर खरीद लिये ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 7469.38 का निवेश हुआ।।
17 अक्टूबर 2024
आज टाटा कन्जयूमर, ATGL, Zydus Life, रिलायंस, NHPC, NESTLE, TCS, डीमार्ट, डाबर, Union Bank, इन शेयरों की आरएसआई 35 से कम थी इनमे से यूनियन बैंक के अलावा बाकी सभी शेयर हमारे पास पहले से होल्ड है।मैं पिछले दो दिन से गलती से पुरानी शीट यूज कर रहा था जिसमें यूनियन बैंक अपडेट नहीं था परन्तु कुछ जागरूक फाॅलोवर्स द्वारा इस गलती पर बार बार कमेंट करके ध्यान दिलाने से मैनें चैक किया व नयी शीट यूज करनी प्रारंभ की इसके लिये आपका आभारी हूं। नये शेयरों में Union Bank की आरएसआई 27.58 सबसे कम होने से आज के स्तर 7338.45 के लिये इसके क्लोज प्राईस 111.96 पर इसके 66 शेयर खरीद लिये ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 7406.35 रूपये का निवेश हुआ।
18 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें NHPC की RSI सबसे कम 25.98 होने से आज इसके क्लोज प्राईस  84.95 पर आज के स्तर 7505.96 के लिये इसके 89 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया है।जो कि गिरावट के कारण नीचे ही खुला व हमारे पास 84.95 की जगह 84.85 पर ही इसके 89 शेयर आ गये।
वर्तमान पोर्टफोलियोः- मैने मेरी सिंगल लेग वाली शीट में एक शीट वर्तमान पोर्टफोलियो की और जोड़ दी है। जिसमें अभी होल्ड शेयरों के नाम उनका खरीद प्राईस व उन पर नफा नुकसान भी दिखने लगा है। इस शीट को आप निम्न लिंक से एक्सेस कर सकते हैंः-
यह वर्तमान पोर्टफोलियो वाली शीट उस समय भी काम आयेगी जब शीट में कोई नया शेयर नहीं होगा व हमें ऐवरेजिंग के लिये कोई शेयर खरीदना पड़ेगा तब इसमें जो सबसे ज्यादा प्रतिशत गिरावट वाला शेयर होगा व अपनी पिछली खरीद के आरएसआई स्तर से नीचे की आरएसआई पर होगा उसका चयन हम ऐवरेजिंग के लिये करेगें। अभी इसमें मैं खरीदते समय आरएसआई के किस स्तर पर खरीदा था वो बिन्दू और एडड करने वाला हूं।
 उक्त शीट में आप यह भी नोटिस करेगें कि इतनी गिरावट में भी मेरा गोदरेज कन्जयूमर का शेयर 3.14 प्रतिशत से उपर प्राॅफिट में है अर्थात जो ट्रेडर मानसिकता के हैं व प्राॅफिट टारगेट 6.28 प्रतिशत की जगह 3.14 प्रतिशत ही रखते हैं वो इसमें प्राॅफिट बुक कर सकते थे। इस बारे में मैने 10 अक्टूम्बर को भी प्रकाश डाला था आप उसको दुबारा पढ़ सकते हैं। परन्तु मैं ज्यादा ट्रेड नहीं चाहता व मेरे पास गिरावट नयी कैपिटल एडड करने की क्षमता है व मुझे नोशनल लाॅस देखकर घबराहट भी नहीं होती इसलिये मेरे लिये 6.28 प्रतिशत वाला टारगेट ही ठीक है। इसमें शेयर के होल्डिंग में मुझे कंपनी के डीविडेंड से भी अतिरिक्त कमायी होती है। आपको जानकर खुशी होगी कि आज मेरे पास जो टीसीएस के 2 शेयर होल्ड है उस पर मुझे कंपनी की तरफ से 20 रूपये डीविडेंड मिलने जा रहा है। यानि आज दोपहर में 15 रूपये की चाय टीसीएस की तरफ से पीने के बाद भी 5 रूपये बचेगें। हसिंये मत मैं भी मारवाड़ी हूं। ऐसे ही पैसे की ईज्जत करना सीखिये।
21 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें BAJAJ-AUTO की RSI सबसे कम 26.74 होने से आज इसके क्लोज प्राईस  10063.95 पर आज के स्तर 7677.30 के लिये इसके 1 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया है।जो कि गिरावट के कारण नीचे ही खुला व हमारे पास 10063.95 की जगह 10063 पर ही इसका 1 शेयर आ गया। टारगेट के मामले में 3.14 प्रतिशत का टारगेट बहुत सरलता से मिल जाता है इसका उदाहरण कल भी देखा गया कि कल जो शेयर बजाज ओटो खरीदा था वो कल एक ही दिन में बंद होने तक 4.20 प्रतिशत प्रोफिट पर बंद हुआ। हालांकि मैं तो आज 6.28 प्रतिशत से उपर टारगेट मिला तो ही बेचूंगा परन्तु प्रैक्टिकल में लगातार यह देखने को मिल रहा है कि 3.14 प्रतिशत टारगेट आसानी से आ रहा है। ऐसा बीअर फेज के कारण भी है बुल रन वापस आयेगा तो 6.28 प्रतिशत भी आसानी से ही आता है।
22 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें TITAN की RSI सबसे कम 29.18 होने से आज इसके क्लोज प्राईस  3363.25 पर आज के स्तर 7852.55 के लिये इसके 3 शेयर पर ले लिये ब्राकरेज व चार्जज सहित कुल 10114.03 रूपये का निवेश हुआ।
23 अक्टूबर 2024
इस विधि में रोज एक ही शेयर खरीदने की लिमिट रखने का महत्व आपको अब समझ में आ रहा होगा। ऐसा इसीलिये किया था कि कभी बीअर फेज आये व मार्केट लगातार गिरता ही रहे तो गिरावट के हर स्तर पर खरीदने का मौका मिल सके। यदि लालच करके थोड़ा सा गिरते ही सभी शेयर लिये होते तो पूरी पूंजी फस जाती। इसीलिये मैं बुल मार्केट में कहता था कि अपनी पूंजी को 50 हिस्सों में बांटकर निवेश करें व एक दिन में एक से ज्यादा शेयर में निवेश ना करें इससे कभी मार्केट गिरता है तो पूंजी खत्म नहीं होती। जिनकी पूंजी मार्केट में उपर के स्तरेां पर फंस जाती है वो मार्केट की ज्यादा गिरावट का फायदा नहीं ले सकते व वापस मार्केट बहुत उपर आ जाता है तभी वापस काम शुरू कर पाते हैं। यहां मेरी 5 लाख तक कैपिटल लगाने की क्षमता थी फिर भी मैने 5000 के स्तर से इसीलिये प्रारंभ किया था। आप देख सकते हैं अभी भी लगभग 1.50 लाख की पूंजी ही काम में आयी है। यदि प्रारंभिक 2 लाख कम पड़ते हैं तो मैं इसे 5 लाख तक बढ़ा सकता हूं उसके बाद तो मुझे भी नये निवेश के लिये प्राफिट बुकिंग का इ्रतजार करना ही पड़ेगा क्यों कि इस विधि में गिरते हुये शेयर को खरीदते हैं इसलिये इसमें बीअर मार्केट में थोड़ा ज्यादा दिनों तक होल्ड भी रखना पड़ सकता है।
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें INDUSIND BANK की RSI सबसे कम 25.28  होने से आज इसके क्लोज प्राईस  3363.25 पर आज के स्तर 8031.79 के लिये इसके 7 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज मिलाकर 8491.65 का निवेश हुआ।
24 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें BHEL की RSI सबसे कम 26.78  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 223.70 पर आज के स्तर 8215.13 के लिये इसके 37 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज मिलाकर 8295.97 का निवेश हुआ।
25 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें HINDUNILVR की RSI सबसे कम 18.23  होने से आज इसके क्लोज प्राईस  2505.10 पर आज के स्तर 8402.66 के लिये इसके 4 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज मिलाकर 10033.39 का निवेश हुआ।
28 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें ADANIENT की RSI सबसे कम 23.74  होने से आज इसके क्लोज प्राईस  2693.45 पर आज के स्तर 8594.46 के लिये इसके 4 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज मिलाकर 10798.86 का निवेश हुआ।
29 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में गिरावट गहरा जाने से बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें CHOLAFIN की RSI सबसे कम 21.88  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 1280.35 पर आज के स्तर 8790.64 के लिये इसके 7 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज मिलाकर 8983.36 का निवेश हुआ।
30 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें HEROMOTOCORP की RSI सबसे कम 19.49  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 4787.45 पर आज के स्तर 8991.30 के लिये इसके 2 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 9512.92 का निवेश हुआ।
31 अक्टूबर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें HAVELLS की RSI सबसे कम 22.75  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 1662.50 पर आज के स्तर 9196.55 के लिये इसके 6 शेयर खरीद लिये ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 9999.15 का निवेश हुआ।
धनतेरस पर हुयी तीसरी व चौथी प्रोफिट बुकिंगः- आज धनतेरस थी व मैं जो शुरूआती कैश 2 लाख रूपय लेकर चला था उसमें से आज सिर्फ 14893 रूपये बचे थे व आज प्रोफिट बुकिंग ना हुयी होती तो मुझे एक्स्ट्रा कैश Add करना पड़ जाता। परन्तु आज धनतेरस पर अडानी इन्टरप्राईजेज में लगभग 10 प्रतिशत की व भेल में लगभग 7.75 प्रतिशत की प्रोफिट बुकिंग मिल गयी जिससे ग्रोथ एमांउट व सब खर्चे टैक्स आदि निकालने के बाद भी 911 रूपये के लगभग सेल्फ डीवीडेंड भी मिल गया। इससे आज धनतेरस पर चांदी के सिक्के की खरीददारी इस प्रोफिट बुकिंग से हो गयी ऐसा समझ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे ब्लाॅग महेश कौशिक सीमा की रसोई व्लोगस पर दीपावली के बाद इस चांदी केे सिक्के की खरीददारी व अन्य दीपोत्सव की हाईलाईट का ब्लोग भी आयेगा वो आप देख लेना।
इस प्रोफिट बुकिंग से आगे की खरीददारी के लिये कैश भी मिल गया व ग्रोथ एमांउट भी मिल गयी। मुझे ऐसे कमेंट आ रहे थे कि महेश सर बेयर मार्केट में आपकी Nifty की दुकान विधि फेल हो गयी है। ऐसे मूर्ख लोगों के लिये थोड़ा जबाब भी मिल गया कि मैने Nifty की दुकान इसीलिये शुरू की थी कि पहले मेरी अन्य विधियों की खरीददारी में मार्केट गिरावट के बाद जब रिकवरी आती तो मेरे गिरे हुये शेयर भी थोड़े बहुत रिकवर हो जाते परन्तु कोई प्रोफिट बुकिंग नहीं मिलती थी परन्तु Nifty की दुकान में गिरावट में खरीददारी जारी रहने से जैसे ही रिकवरी आयी प्रोफिट बुकिंग भी मिलना प्रारंभ हो गयी। अभी दुकान का निमार्ण उसके प्रारंभिक स्तर में है कम से कम 6 माह में इस दुकान विधि में अतिरिक्त कैश भी जोड़ना पड़े तो जोड़कर पुरा रोटेशन बना लूंगा तब मुझे अक्सर ऐसे बाउंस बैक पर प्रोफिट बुकिंग मिलती रहेगी। 

01 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें IOC की RSI सबसे कम 23.74  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 142.62 पर आज के स्तर 9406.47 के लिये इसके 66 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि उपर ही खुलने व मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान उपर ही रहने के कारण ट्रिगर नहीं होने से नहीं खरीदे जा सके।
04 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें IOC की RSI सबसे कम 23.54  होने से आज इसके क्लोज प्राईस 144.99 पर आज के स्तर 9406.47 के लिये इसके 65 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया। जो कि थोड़ा नीचे खुलने से 144.58 पर एक्जीक्यूट हुआ व ब्रोकरेज व चार्जेज मिलाकर 9419.14 का निवेश हुआ।
फंड खत्म होने की समस्याः- मार्केट बेयर फेज में होने के कारण इस विधि के लिये मैं जो शुरूआती फंड 2 लाख रूपये लेकर चला था उस पुरे फंड का निवेश हो गया व सिर्फ 5440.50 रूपये का फंड बचा है जो अगले स्तर की खरीददारी के लिये अपर्याप्त है। अब मेरे पास दो विकल्प हैंः-
1. मैं कुछ समय तक नयी खरीददारी रोककर अपने होल्ड शेयरों में प्रोफिट बुकिंग होने तक इतंजार करके नयी खरीददारी के लिये फंड होने का इंतजार करूं।
2. यदि मेरे पास अतिरिक्त फंड है तो उसे एडड करके अभी बेयर मार्केट में खरीददारी चालु रखूं।
जैसा कि मैने शुरू में लिखा था कि मैं ऐसी परिस्थिति में 2 लाख को बढ़ाकर 5 लाख तक लेकर जा सकता हूं उसके बाद तो मुझे भी इंतजार करना पड़ेगा। इसलिये फिलहाल 1 लाख का अतिरिक्त फंड जोड़ दिया है। इंतजार में भी कंपनियों से मिले डिवीडेंड की आय हो रही है मैने जो हिसाब किताब की शीट का लिंक उपर पहले दिया है उसमें कपंनियों से प्राप्त डिवीडेंड की शीट भी जोड़ दी है कल आईआरएफसी ने भी 0.80 प्रतिशेयर का डीविडेंड घोषित किया है।
आखिर नया फंड कब तक जोड़ना पड़ेगा?- अभी दुकान का निमार्ण चल रहा है व हमने इसे All टाईम हाई जब निफ्टी 26000़़ से उपर था तब चालु किया था। कुल मिलाकर अधिकतम शेयर 100 ही है उसमें भी सभी की आरएसआई 35 से कम होती नहीं इसलिये कुछ दिनों में रोटेशन बन जायेगा व एक दिन में सिर्फ एक ही शेयर खरीदने की सीमा है परन्तु बेचने में कोई सीमा नहीं है इसलिये बुल रन वापस आने पर एक दिन में एक से अधिक शेयरों में प्रोफिट बुकिंग भी होगी इसलिये इसमें एक रोटेशन दुकानदार जैसा बन जायेगा कि पुराना माल बिकेगा व गिरावट में नया आयेगा। खैर सिंगल स्टेप में आगे के स्तरों पर फंड की समस्या तो थोड़ी बहुत आयेगी ही आप चाहे तो अपनी कैपिटल के 50 समान भाग करके यूज कर सकते हैं यदि 50 समान भाग किये होते तो अभी तक 30 भाग ही गये थे उसमें से 4 में प्रोफिट बुक हो गया अर्थात आधे के लगभग फंड अभी भी हमारे पास रखा होता। दूसरा यदि प्रोफिट टारगेट 3.14 प्रतिशत होता तो अनेक बार प्रोफिट बुकिंग मिली होती अभी भी आप देख सकते हैं कि इतनी गिरावट में भी यूनियन बैंक 3 प्रतिशत से उपर लाभ में चल रहा है।
05 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें GAIL की RSI सबसे कम 24.24 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 196.19 पर आज के स्तर 9621.19 के लिये इसके 50 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।
06 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें INDIGO की RSI सबसे कम 24.43 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 3940.85 पर आज के स्तर 9840.81 के लिये इसके 3 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।इसमें ब्रोकरेज व चार्जेज मिलाकर 11850.76 का निवेश हुआ।
लाभ पंचमी पर 5वीं व 6 ठी प्राॅफिट बुकिंगः- आज लाभ पंचमी थी तथा गेल इंडिया व यूनियन बैंक दोनों में एक साथ 6.28 प्रतिशत से उपर प्रोफिट बुक हो गया। प्रोफिट बुकिंग की पूरी डीटेल आप निम्न शीट में देख सकते हैं:-
जो फाॅलोवर कल अतिरिक्त धनराशि Add करनी पड़ गयी उसे देखकर निराश थे वो समझ सकते हैं कि मैं यदि नयी धनराशि नहीं जोड़ता तो सिर्फ 1 दिन बाद यूनियन बैंक में प्रेाफिट बुकिंग हो जाने से अगले स्टेप का आर्डर लगा सकता था। व नयी धनराशि जोड़ने से हमें गेल में अतिरिक्त प्रोफिट मिल गया। अब वापस कैश 1 लाख से उपर है यानि अभी तक प्रारंभिक 2 लाख ही निवेशीत हैं। इसलिये कैश कम पड़ने पर प्रोफिट बुकिंग का इंतजार भी एक तरिका है परन्तु मैं नयी राशि जोड़ते हुये नहीं झिझकता क्यों कि इससे हमें गिरावट में खरीददारी जारी रखने में मदद मिलती है। व बुल रन आने पर कैश तो वैसे भी इस विधि में बहुत सारा वापस आ जायेगा। बाकि आप अपनी रिस्क लेने की क्षमता व अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही कार्य करें यह सिर्फ मेरा अनुभव बयान किया जा रहा है इसमें आपको इस विधि से निवेश करने के लिये प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है क्यों कि शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है गिरावट ज्यादा बढ़ने पर हो सकता है काफी दिन तक प्रोफिट बुकिंग ना हो व अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता रहे।
07 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें COAL INDIA की RSI सबसे कम 30.35 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 480.35 पर आज के स्तर 10065.44 के लिये इसके 24 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 10483.93 का निवेश हुआ।
08 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें TRENT की RSI सबसे कम 24.99 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 6505.50 पर आज के स्तर 10295.20 के लिये इसके 2 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 13041.68 का निवेश हुआ।
11 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें ASIAN PAINT की RSI सबसे कम 22.77 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 2769.45 पर आज के स्तर 10530.21 के लिये इसके 4 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि गेप डाउन ही खुला व 2769.45 की जगह मेरा आर्डर सस्ते में अर्थात 2565.05 पर एक्जीक्यूट हुआ। ब्रोकरेज व चार्जेज सहित 10284.70 का निवेश हुआ जो कि आज के स्तर 10530.21 से थोड़ा सा कम है। ऐसा गेप डाउन ओपन होने से हुआ कि शेयर सस्ता मिलने से निवेश वाछिंत स्तर से थोड़ा सा कम हुआ। कोई बात नहीं वैसे तो जब भी प्रोफिट बुकिंग होगा 6.28 प्रतिशत से थोड़ा बहुत उपर ही करूंगा उसमें ये एडजस्ट हो जायेगा नहीं तो ग्रोथ एमांउट तो जो इस स्तर की है उतनी ही रहेगी सेल्फ डिवीडेंड थोड़ा सा कम हो जायेगा जैसे बाकी प्रोफिट बुकिंग में थोड़ा सा ज्यादा ही सेल्फ डिवीडेंड लिया था।
12 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें SBILIFE की RSI सबसे कम 30.46 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 1566 पर आज के स्तर 10770.57 के लिये इसके 7 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 10988.35 का निवेश हुआ।
13 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें BRITANNIA की RSI सबसे कम 23.61 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 5027.55  पर आज के स्तर 11016.43 के लिये इसके 3 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि नीचे खुलने से कम प्राईस अर्थात 5009 पर एक्जीक्यूट हो जाने से ब्रोकेरेज व चार्जेज सहित 15062.30 का निवेश हुआ।
14 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें MOTHERSON की RSI सबसे कम 23.34 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 159.89  पर आज के स्तर 11267.90 के लिये इसके 71 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।जो कि दिन भर  पिछले क्लोज से उपर ही रहने के कारण ट्रिगर ही नहीं हुआ।

Stock Under ICU SIP :- आज डीमार्ट का शेयर मेरे पोर्टफोलिओ में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है। इसका अर्थ है कि इसमें अब गिरावट लम्बे समय तक बनी रह सकती है। इसको रिकवर करने के लिये इसको मेरी काल्पनिक आईसीयू में ले जाकर इसमें सिप रूपी ड्रिप लगानी आवश्यक है।
नियम के अनुसार जो शेयर 20 प्रतिशत से ज्यादा गिर जावे उसमें निवेशित एमांउट की 1/15 राशि की प्रतिमाह एस आई पी रिकवरी जल्दी लाने के लिये ऐवरेजिंग करने हेतु करनी होती है। परन्तु यदि निवेशित एमांउट कम होने से 1/15 राशि शेयर के वर्तमान मार्केट प्राईस से कम आवे तो कम से कम 1 शेयर प्रतिमाह की एसआईपी करनी है। यहां डीमार्ट में निवेशीत राशि 9496.63 का 1/15 भाग 633 रूपये है जबकि डीमार्ट के शेयर का प्राईस 3824 के आस पास है इसलिये इसमें कम से कम 1 शेयर की एसआईपी कर दी व इसकी पहली किश्त 14 नवंबर को चली गयी अर्थात 14 नवबंर को डीमार्ट का एक शेयर एसआईपी से खरीद लिया अब डीमार्ट के कुल 3 शेयर हो गये हैं व ऐवरेज प्राईस अब 4436.68 हो गया है।
पहली ऐवरेज के बाद शेयर अब 13 प्रतिशत ही घाटे में रहा है परन्तु एक बार शुरू होने के बाद एसआईपी तब तक बंद नहीं करनी जब तक शेयर में 6.28 प्रतिशत से उपर का प्रोफिट बुक नहीं हो जाता। यहां वही नियम है जब आप बीमार होकर होस्पिटल में एडमिट होते हैं तो आपको डाॅक्टर तब तक छुट्टी नहीं देता जब तक आप पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते इसी प्रकार एक बार आईसीयू एसआईपी चालु कर देने पर वो तब तक चलेगी जब तक शेयर में प्रोफिट बुक नहीं हो जाता। इसमें मूल निवेशित राशि के अलावा जो एसआईपी की राशि पर प्रोफिट बुकिंग होगी वो पूरी की पूरी सेल्फ डीविडेंड के रूप में मुझे मिलेगी ग्रोथ एमांउट सिर्फ मूल स्तर की गिनी जायेगी।

18 नवम्बर 2024
आज मार्केट में बहुत से शेयरों की आरएसआई 35 से कम हो गयी इसलिये मैं इतने सारे शेयरों के नाम नहीं लिख रहा हूं। 
परन्त पहले से होल्डिंग शेयरों के अलावा जो नये 35 से कम आरएसआई में आने वाले शेयर थे इनमें ONGC की RSI सबसे कम 25.03 होने से आज इसके क्लोज प्राईस 250.80  पर आज के स्तर 11267.90 के लिये इसके 45 शेयर खरीदने का आर्डर लगा दिया।
आज टाटा मोटर्स व इन्डूसिंड बैंक भी 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद होने के कारण इनमें भी उपर 14 नवबंर की डीटेल में बताये गये आईसीयू सिप के विवरण अनुसार आईसीयू सिप प्रारंभ कर दी है। इनमें भी 1-1 शेयर की मिनिमम क्वांटीटी की एस आई पी की है। इनकी खरीद व ऐवरेज प्राईस आदि का विवरण शीट में अपडेट करता रहूंगा शीट का लिंक एक बार फिर से दे रहा हूं:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1yzZ8JUM-Qsh9SomYM9uIhvklJb6UkrTB/edit?usp=sharing&ouid=111573829003502969131&rtpof=true&sd=true
सावधानः- स्कैमर द्वारा मेरी फोटो लगाकर फर्जी टेलीग्राम व व्हाटसअप चैनल खोलने व मेरी फोटो से फर्जी विज्ञापन देकर आपको शेयर बाजार का मार्गदर्शन देने व कोर्स बेचने के नाम पर पैसे ऐंठनें व स्कैम करने की जानकारी मुझे ई मेल से फाॅलोवर्स से प्राप्त हो रही है। आप सर्तक रहें मै कभी भी व्यक्तिगत मार्गदर्शन नहीं देता कोई कोर्स व कोई टिप नहीं बेचता व कभी भी फाॅलोवर्स से पैसे नहीं मांगता यदि कोई ऐसा करता है तो समझ लो वो मैं नहीं हूं कोई आपके साथ स्कैम कर रहा है। सर्तक रहें व इस प्रकार के भ्रामक टेलीग्राम चैनल व्हाटसअप चैनल व विज्ञापनों से बचें।
To be Continued...आगे की कहानी के लिये एक दो दिन बाद वापस चैक करें.....
चेतावनीः- शेयर मार्केट हमेंशा रिस्की होता है इसलिये अपने स्वविवेक व रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश करें। यहां सिर्फ शेैक्षणिक उद्देश्य से मेरी खुद की खोजी गयी व खुद के द्वारा प्रयोग की जा रही विधि शेयर की जा रही है। इसे निवेश सलाह के रूप में ना लेवें व आप अपने विवेक व अपनी क्षमता के अनुसार यदि इसका प्रयोग करना चाहें तो खुद की रिस्क पर करें। मैं महेश चन्द्र कौशिक सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट किसी भी नुकसान के लिये उतरदायी नहीं रहूंगा व इन सभी शेयरों में मैं स्वयं भी आरएसआई के आधार पर निवेश कर रहा हूं इसलिये इनमें मेरा निजि इन्टरेस्ट है।

Sunday, March 27, 2022

Super Breakout Stocks from Top 500 Companies in India

Respected Readers,

What is a super breakout?

Super breakout is a concept given by Mahesh Chander Kaushik stock market research analyst.


In super breakout, if a stock traded above his 5, 10,15,50, and 100 DMA but has not crossed his 200 DMA yet then if stock cross his 200 DMA then it is best for buying.

Watch this video for more details:-


Now I make a google sheet with opposite side formula also, which means I also add a formula that scans stocks for sell-side or stocks for short sell or sell-side trigger also recommended profit-booking and reverse trade.

Watch this video for more details:-



Google sheets scan largest market cap top 500 companies, if you want to learn how you find the largest market cap stocks list on the NSE website then watch this 1 minute short video:-https://www.youtube.com/shorts/ovL1vgcTHw0

Here is the link of Google Sheet:-

1. Fast Load Web page view:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/e/2PACX-1vRIdldqmZKmbXH3Lk8H119CXs-tIpYJhp6fH42JBUMT3RXz9pnKRJiZcflvBGoXKoq6HMhXsltcMt5T/pubhtml

2. Slow Load Raw Sheet with Formula:https://docs.google.com/spreadsheets/d/16oVIv-Tx2G5INew47KKlpzzVnM0rY9vK9Q7FD5x2fpw/edit?usp=sharing


Tuesday, March 1, 2022

New Google Sheets with BOH Filter 2022 Sharegenius Swing Trading, Turtle Trading, Buy Low Sell High, Auto Stock Screener

Respected Readers,

Here are the new google sheets with BOH ( Bottom out hunting) filter.

It means these sheets also check 52 weeks high and the 52-weeks low dates and ignore triggers if the 52-weeks high date is earlier than 52 Weeks low date.

1. Sharegenius Method:-

sheet with formulas:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1UDRDD1hTLAeTABFK3Tqbl7CohnaNDc2MoBqaGW0UbCk/edit?usp=sharing


2. Turtle Trading Method:-

 sheet with formulas:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1vJ8xcjgJYTSTobSUub2_w_uZ5P0SMwfjztEl4EuRjeM/edit?usp=sharing

3. Buy Low Sell High:-

 sheet with formulas:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1LHLwcJVjct6rufOf5k6r-mvjiDI5N2Juvkh8Po2HvX4/edit?usp=sharing

4. Automatic Stock Screener 100 SMA:-

 sheet with formulas:- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1251LUwp1qj7xcXvw6c66c8qDRrVuRqwVvHDe64TP6E0/edit?usp=sharing

Watch this video for more details:-



Sunday, October 10, 2021

Bottom Out Hunting Method with Automated Google Finance Sheets

 The first method of bottom-out hunting:- In the first method of bottom-out hunting we buy a stock that recently make his year low and recover 20% from year low. Watch this video for a deep understanding of the first method of bottom-out hunting.

Video link:- https://www.youtube.com/watch?v=XzsihlnyW4o

The target of 1st method stocks:- 5% to 10% from buying price.

Google Sheet Link for 1st method:- Here is the link of automated google finance automated sheet which suggests starting GTT in stock when stock recover 10% from a recent year low and suggests buying when stock cross 20% upside from his recent year low (GTT price 20% up from recent year low):-

Fast Loading Web Page View:-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/e/2PACX-1vSkeHarbDMIVIevDepW7bRLCyJXDsjDyPNg6n3txF6s3_vvgliV7MzZKqItb7EtlXjC2VKufk8r0zHH/pubhtml

Raw Sheet With Formulas Slow Loading:-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1_h-cUfV_qBuxVaiQWPkgQiXSM35844KGDw9aKdQkdRo/edit?usp=sharing

Stop-loss in 1st method stocks:- I do not recommend investing a huge amount in a single stock and also not suggested any stop loss. In my method invest, 1/3 part of your total investment amount for a single stock and if your stock fall then instead of using stop loss wait for 20% or more fall, after 20% or more fall from average price use bottom out hunting method again and average out that stock with the same amount. (wait for 20% fall, Average out with the same method means to wait for 20% recovery from the year low, average out with the same amount which you invest in first buying. this time target is 5% to 10% from average price).


If you invest only in Nifty 50 stocks, Bank Nifty stocks, Nifty 100 stocks, PSU Stocks then no need to use stop loss, and in maximum 3 average out you may get a profitable exit in any condition but if you trade in small caps and invest huge amounts then the super stop loss is best for you. watch this video for super stop loss:- https://www.youtube.com/watch?v=uE6ZUds_9SQ

The second method of bottom-out hunting:- In the second method of bottom-out hunting we buy a stock that recently make his year low and recover 40% from year low. Watch this video for a deep understanding of the second method of bottom-out hunting.

Video link:- https://www.youtube.com/watch?v=XzsihlnyW4o



The target of 2nd method stocks:-  15% to 20% from buying price.

Google Sheet Link for 2nd method:- Here is the link of automated google finance automated sheet which suggests starting GTT in stock when stock recover 20% from a recent year low and suggests buying when stock cross 40% upside from his recent year low (GTT price 40% up from recent year low):-

Fast Loading Web Page View:-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/e/2PACX-1vRAcvR8mBqPHC9CUQba3SZG6WhT0R9NV1bo4G5thxrOJDmWrbyFxLkG-pKcKrQ9NHMhn1u-c1OLgPnJ/pubhtml

Raw Sheet With Formulas Slow Loading:-

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1crdmT53dH7xh4-Yx-Pi3EYbZoFeCNqTe3YXow_hL4hw/edit?usp=sharing

Stop-loss in 2nd method stocks:- I do not recommend investing a huge amount in a single stock and also not suggested any stop loss. In my method invest, 1/3 part of your total investment amount for a single stock and if your stock fall then instead of using stop loss wait for 20% or more fall, after 20% or more fall from average price use bottom out hunting method again and average out that stock with the same amount. (wait for 20% fall, Average out with the same method means to wait for 20% recovery from the year low, average out with the same amount which you invest in first buying. this time target is 5% to 10% from average price).

If you invest only in Nifty 50 stocks, Bank Nifty stocks, Nifty 100 stocks, PSU Stocks then no need to use stop loss, and in maximum 3 average out you may get a profitable exit in any condition but if you trade in small caps and invest huge amounts then the super stop loss is best for you. watch this video for super stop loss:- https://www.youtube.com/watch?v=uE6ZUds_9SQ

(Stocks automatic generated in the above sheets not considered as my research report or recommendation)

Discloser:-

I Mahesh Chander Kaushik, owner of this automated sheet am an existing research analyst and passed NISM certification for research analysts. I have also registered under SEBI(RESEARCH ANALYSTS) REGULATIONS, 2014 ( SEBI Registration Number INH 100000908 ) hereby disclose my financial interest in the subject companies and the nature of such financial interest:- 1 These are automated sheets which chose stocks by formulas so these are not considered as my recommendations and me and my associates or relatives also using this sheet for selection of short term trading stocks, so my personal interest is included in all of these automated chosen stocks. 2. Me and my associates or relatives have not any actual/beneficial ownership of one percent or more securities of any companies recommended in this sheet. 3. Me and my associates or relatives have not any other material conflict of interest at the time of publication of the automated sheet. 4. Me and my associates or relatives have not received any type of compensation from the subject companies in the past twelve months. 5. I am not served as an officer, director, or employee of the subject companies. 6. I have been not engaged in the market-making activity for the subject companies.

Saturday, March 6, 2021

Sharegenius Swing Trading Method of Mahesh Kaushik With Automated Google Finance Sheet.

Sharegenius swing trading method rule:- 
1. Plan to buy a stock when it is traded on 20 days low. 
2. Our google finance sheet automatically detects stocks which 20 days low=today low 
3. When today's low is equal to 20 days low then we do not immediately buy that stock, instead of immediately buying we start a GTT order at 20 days high of that stock. 

4. Once the GTT order is started then we need to update the trigger price regularly with 20 Days High. 
5. Do not worry my google finance sheet automatically shows 20 Days high as GTT trigger price so no need to calculate 20 days high manually. 
6. When your stock starts an upward movement and makes a fresh 20 Days high then your order is triggered and you buy that stock at the best price. 
7. Now our target is 20% 
8. in 70 % of cases we got this target within 2 to 20 days. 
9. if stock fall again then instead of stop-loss we again follow this method, when stock again reaches on 20 days low we start the GTT system. 
10. if we average out stock then reduce our target as below:- 
 1. First buy=20% 
 2. after 1 time average=15% 
 3. after 2 average=10% 
 4. after 3 average=5% 
If we follow this system only in the blue-chip like Nifty 50 stocks, ETF's, Nifty 100 Stocks, Nifty 200 Stocks then I am not found any stocks which need more than 3 average. 
11. Automated google finance sheet for this system:- Fast Loading web page view:- 
12. Watch this video for more understanding:-

Update:- If we mix this system with Bottom out hunting filter then it is safer in any big market fall watch this video for making advanced google sheets for this system:-


Matched Content

My Youtube Channel

Blog Archive

हिन्दी वेबपेज आफ महेश कौशिक डाट कोम